इंदौर। सुख समृद्धि और खुशहाली के पर्व दिवाली को आने में अब महज कुछ ही दिन बचे हैं. पंडित रामचंद्र शर्मा वैदिक के अनुसार इस बार 24 अक्टूबर के दिन दीपावली को उत्साह के साथ मनाया जाएगा. दिवाली पर्व 5 दिनों तक लगातार चलता है. दीपावली का त्योहार हर वर्ष कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि के दिन पड़ता है. इस दिन मां लक्ष्मी और भगवान गणेश जी की पूजा की जाती है. पौराणिक मान्यता कहती है कि इस दिन मां लक्ष्मी प्रगट हुई थी. दिवाली आने से काफी पहले ही बाजारों में चहल पहल बढ़ जाती है. ऐसे में लोग बड़े पैमाने पर तरह तरह की वस्तुओं की खरीदारी करते हैं और घर में पूजा पाठ कर मां लक्ष्मी को प्रशन्न करने की कामना करते है. (Diwali 2022 Date) (Diwali 2022 Calendar) (Diwali 2022) (Ayodhya Diwali 2022) (DeepaWali 2022 Pooja)
दीपावली की पूजा का मुहूर्त: पंडित रामचंद्र शर्मा वैदिक के अनुसार इस वर्ष दीपावली का पर्व 24 अक्टूबर को मनेगा. इसी दिन रूप चतुर्दशी भी मनाई जाएगी. शाम को लक्ष्मी पूजा से दीप पर्व का श्रीगणेश होगा. इस अवसर पर देश और दुनिया में लोग दीपावली मनाते हुए माता लक्ष्मी की आराधना करेंगे. इस वर्ष दीपावली की पूजा का मुहूर्त शाम 5:27 से रात्रि 4:00 बजे तक रहेगा.
गृहस्थ के लिए पूजा विधि: पंडित रामचंद्र शर्मा वैदिक के अनुसार माता लक्ष्मी का वास वहां होता है, जहां घर में सुख शांति और समृद्धि होती है. इसके अलावा दीपावली पर जहां शास्त्रोक्त विधि से पूजा होती है वहां लक्ष्मी का वास होता है.
व्यापारी वर्ग ऐसे मां लक्ष्मी को करें प्रसन्न: व्यापारी वर्ग के लिए माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए लक्ष्मी श्री सूक्त का स्तवन करना होगा. श्री सूक्त का स्तवन करने से माता लक्ष्मी प्रसन्न होंगी और व्यापारी वर्ग को लक्ष्मी जी की स्थिरता प्राप्त होगी.
नौकरी करने वालों के लिए पूजा विधि: नौकरीपेशा वर्ग के लोगों को शुभ मुहूर्त में महालक्ष्मी का स्थापना करना चाहिए. इस दौरान ओम महालक्ष्मी नमः ओम लक्ष्मीनारायणाभ्य नमः का पाठ जरूर करना चाहिए.
उद्योगपतियों के लिए पूजा विधि: उद्योग जगत के लोगों के लिए लग्न में लक्ष्मी की स्थापना श्रेष्ठ माना गया है. उद्योगपति वर्ग को शाम को सिंह लग्न में लक्ष्मी जी की पूजा करना चाहिए. इससे लक्ष्मी जी प्रसन्न होती हैं और संबंधित उद्योग पर माता की कृपा बनी रहती है.(Diwali 2022 Date) (Diwali 2022 Calendar) (Diwali 2022) (Ayodhya Diwali 2022) (DeepaWali 2022 Pooja)