सीहोर। कलेक्टर अजय गुप्ता की अध्यक्षता में सीहोर कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पेयजल एवं स्वच्छता समिति (DWSM) की बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें सभी विभाग के अधिकारी मौजूद रहे. बैठक में जल जीवन मिशन 2024 अन्तर्गत सीहोर जिले के समस्त ग्रामीण क्षेत्रों में घरेलू नल कनेक्शन के माध्यम से प्रति व्यक्ति को हर दिन 55 लीटर पेयजल उपलब्ध कराने, नलजल योजना के क्रियान्वयन हेतु ग्राम पंचायत स्तर पर पेयजल एवं स्वच्छता समिति का गठन किया गया. साथ ही पेयजल योजना के क्रियान्वयन के लिए शासन के नियमानुसार 10 प्रतिशत या 5 प्रतिशत जनसहयोग लेने के लिए कलेक्टर अजय गुप्ता ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए.
इसके साथ ही कलेक्टर गुप्ता ने कहा की ग्राम पेयजल स्वच्छता समिति के बैंक में खाता खुलवाएं. साथ ही जल कर की राशि की वसूली नियमित करें और योजनाओं का भौतिक सत्यापन एवं योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार के संबंध में ग्राम स्तर पर ग्रामवासियों के साथ बैठक कर, ग्राम की कार्ययोजना बनाएं.