इंदौर। शहर में एक तरफ कोरोना कहर बरपा रहा है, तो दूसरी तरफ अस्पतालों में बेड नहीं मिलने से मरीजों के परिवार के लोग परेशान हो रहे हैं. इस दौरान अस्पतालों में विवाद और मारपीट तक की स्थिति बन रही है. ऐसा ही मामला शहर के पलासिया क्षेत्र में सामने आया है. इंदौर के एक निजी अस्पताल में मरीज को लेकर पहुंचे परिवार के लोगों ने बेड नहीं मिलने पर तोड़फोड़ कर दी.
कोरोना का कहर: इन्दौर रेंज के 150 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित
बेड नहीं मिलने पर तोड़फोड़
शहर के निजी अस्पताल में बेड नहीं मिलने पर मारपीट का मामला सामने आया है. अस्पताल प्रबंधन की शिकायत पर पुलिस ने तोड़फोड़ करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया. घटना शहर के निजी अस्पताल की है. अस्पताल में काम करने वाले कर्मचारी ने बताया कि कुछ लोग एक मरीज को लेकर अस्पताल आए थे. जब अस्पताल प्रबंधन ने बेड खाली नहीं होने के चलते मरीज को भर्ती करने से मना कर दिया तो मरीज के परिजन आक्रोशित हो गए. अस्पताल के स्टाफ का आरोप है कि पहले उनके साथ हाथापाई की गई इसके बाद अस्पताल में तोड़फोड़ की गई.
मरीज को लेकर जा रही एंबुलेंस को कार ने मारी टक्कर, चालक गिरफ्तार
अस्पतालों में बिगड़ी स्थिति
इंदौर शहर के लगभग सभी अस्पतालों में एक जैसी स्थिति बन रही है. शहर के सरकारी समेत निजी अस्पतालों में मरीजों को बेड नहीं मिल पा रहे हैं. गंभीर मरीजों को लेकर आ रहे उनके परिवार मायूस होकर लौट रहे हैं. इस दौरान कई अस्पतालों में विवाद की स्थितियां बन रही है.