इंदौर| इंदौर में हुए आंखफोड़वा कांड में लैब रिपोर्ट आ गई है. लैब रिपोर्ट में बड़ा खुलासा हुआ है. ऑपरेशन के दौरान इस्तेमाल किए गए तीन हैंड ग्लव्स में से एक में संक्रमण मिला है. इंदौर में आई हॉस्पिटल में आंखों के ऑपरेशन में 11 लोगों की आंखों की रोशनी गई थी.
इंदौर में आई हॉस्पिटल में 11 मरीजों की आंखों की रोशनी जाने का खुलासा होते ही स्वास्थ्य विभाग ने इंदौर आई हॉस्पिटल के ऑपरेशन थिएटर को सील करने के साथ-साथ हॉस्पिटल का लाइसेंस भी निरस्त कर दिया था. वहीं प्रदेश सरकार ने मामले को संज्ञान में लेते हुए पूरे घटनाक्रम के जांच के आदेश और सभी मरीजों के बेहतर उपचार के निर्देश जिला प्रशासन इंदौर को दिए थे.
लैब रिपोर्ट में लापरवाही का खुलासा तो हो गया है लेकिन पूरे मामले में दोषी कौन है और लैब रिपोर्ट सामने आने के बाद शासन और प्रशासन उनके खिलाफ क्या कार्रवाई करेगा देखने की बात होगी.