इंदौर। लंबे इंतजार के बाद मध्यप्रदेश में आखिरकार शिवराज मंत्रिमंडल का विस्तार हो गया है. जिसमें 28 नेताओं ने मंत्री पद की शपथ ली है, जिसमें से 9 मंत्री ज्योतिरादित्या सिंधिया के खेमे के हैं. वहीं शिवराज के मंत्रिमंडल में बीजेपी के कई कद्दावर नेताओं को जगह नहीं मिली है, जिसको लेकर दिग्विजय सिंह ने कैलाश विजयवर्गीय पर तंज कसा है.
इंदौर के दो नंबर क्षेत्र से बीजेपी विधायक रमेश मेंदोला को शिवराज कैबिनेट में जगह नहीं मिली, उनके समर्थकों में आक्रोश है. वहीं इसको लेकर पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कैलाश विजयवर्गीय पर कटाक्ष किया है. दिग्विजय सिंह ने कहा कि, कैलाश विजयवर्गीय को शिवराज सिंह चौहान पसंद नहीं करते, इसका खामियाजा रमेश मेंदोला को भुगतना पड़ रहा है. उनका कहाना है कि, 2013 और 18 के चुनाव में सर्वाधिक मतों से जीतने के बावजूद रमेश मेंदोला को शिवराज सिंह चौहान ने जान बूझकर मंत्री नहीं बनाया है. बता दें कि, रमेश मेंदोला बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के करीबी माने जाते हैं.
इंदौर पहुंचे दिग्विजय सिंह ने मंत्रिमंडल को लेकर निशाना साधते हुए कहा है कि, यह एक अंतरिम मंत्रिमंडल है. उन्होंने कहा कि, उपचुनाव में शिवराज की सरकार नहीं रहेगी. इसलिए उनके द्वारा गठित किया गया मंत्रिमंडल उतना ज्यादा स्थाई नहीं है. वहीं राजीव गांधी फाउंडेशन की जांच को लेकर कहा कि, पूर्व में भी फाउंडेशन की कई बार जांच हो चुकी है. बीजेपी चाहे तो इस बार भी करा ले. उससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला. देश में कोरोना संक्रमण बढ़ने को लेकर दिग्विजय सिंह ने कहा है कि, इसके लिए मोदी सरकार जिम्मेदार हैं. जिसने समय रहते इंटरनेशनल फ्लाइट पर रोक नहीं लगाई, जबकि चीन ने अपने बुहान शहर से इंटरनेशनल फ्लाइट पर रोक लगा दी थी.