इंदौर। मध्यप्रदेश कांग्रेस में दिग्विजय और सिंघार के बीच मचे घमासान के बाद अब पूर्व सीएम बचाव की मुद्रा में नजर आ रहे हैं. उन्होंने ये कह कर डैमेज कंट्रोल करने की कोशिश की है कि, उन्होंने किसी मंत्री को कोई पत्र नहीं लिखा. दिग्विजय सिंह का कहना है कि उन्होंने लोगों के आवेदन को ही मंत्रियों के पास भिजवाए थे.
'व्यापम घोलाटे की खुद लडूंगा लड़ाई'
निजी कार्यक्रमों के तहत इंदौर पहुंचे दिग्विजय सिंह ने स्पष्ट करते हुए कहा कि वे कमलनाथ सरकार के अंग नहीं हैं. कोई भी काम उनके हस्ताक्षर से नहीं होते. दिग्विजय सिंह ने व्यापम घोटाले का जिक्र करते हुए कहा जिस लक्ष्मीकांत शर्मा को शिवराज सरकार में गिरफ्तार किया गया, उसे सीबीआई ने छोड़ दिया. अब इस केस को दिग्विजय सिंह सुप्रीम ले जाने की बात कही है.
चंद्रयान-2 पर दिग्विजय सिंह का बयान
चंद्रयान 2 को लेकर दिग्विजय सिंह ने कहा कि इसरो के वैज्ञानिकों ने अच्छा प्रयास किया. वे फिर सफल होंगे. इसके लिए देश के वैज्ञानिक बधाई के पात्र हैं. दिग्विजय सिंह ने देश में व्याप्त आर्थिक मंदी और बेरोजगारी के लिए मोदी सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा देश का युवा बेरोजगार हो रहा है. कोई भी कंपनियां यहां निवेश करने को तैयार नहीं है और मोदीजी फिट इंडिया में लगे हैं, जबकि हम तो पहले से ही फिट हैं.