इंदौर। कांग्रेस महासचिव व सांसद दिग्विजय सिंह ने इंदौर पहुंचकर प्रियंका गांधी की मोहनखेड़ा में होने वाली रैली को लेकर नेताओं से चर्चा की. इंदौर से वह मोहनखेड़ा के लिए रवाना हुए. इस दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में पूर्ण बहुमत की कांग्रेस की सरकार बनेगी. खुद के चुनाव लड़ने की बात को लेकर उन्होंने कहा कि वह तो हमेशा मैदान में ही रहते हैं. इस बार भी विधानसभा चुनाव में प्रचार प्रसार करूंगा. उन्होंने कहा कि कैलाश विजयवर्गीय आजकल परेशान हैं. बीजेपी ने उनके बेटे का टिकट काटा और उन्हें फंसा दिया.
मुस्लिमों से मांफी मांगें पीएम मोदी : दिग्विजय सिंह ने कहा कि मालवा-निमाड़ में इस बार कांग्रेस जबरदस्त प्रदर्शन कर पिछली बार से ज्यादा सीटें लाएगी. कैलाश विजयवर्गीय द्वारा पाकिस्तान को लेकर दिए गए बयान पर भी दिग्विजय सिंह ने बयान दिया. कहा कि कैलाश विजयवर्गीय इतने परेशान हैं कि इस उम्र में उन्हें चुनाव लड़ाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी व मोहन भागवत आजकल मुसलमानों को लेकर बात करने लगे हैं और मस्जिदों में भी जाने लगे हैं. यदि इतनी ही सहानुभूति है तो उन सब अल्पसंख्यक समुदाय से माफी मांगें जिनके साथ अत्याचार हुआ है.
ये खबरें भी पढ़ें... |
मुद्दों की बात नहीं करते बीजेपी नेता : दिग्विजय सिंह ने कहा कि बीजेपी नेता महंगाई पर बात नहीं करते. बेरोजगारी पर बात नहीं करते हैं. केवल हिंदू मुस्लिम की बात करना चाहते हैं. वहीं चीन द्वारा भारत की जमीन पर कब्जा करने की बात को लेकर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाने पर लिया. जब रक्षा मंत्री कह रहे हैं कि चीन हमारी भूमि पर घुसता है. आर्मी चीफ कह रहे हैं कि चीन हमारी धरती पर घुस आया है. लेकिन मोदी जी कह रहे हैं ना कोई घुसा है ना यहां कोई आया है. चीन का नाम लेने से पीएम मोदी बचते नजर आ रहे हैं.