इंदौर। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय आगामी परीक्षाएं कराने की तैयारी कर रहा है. ये परीक्षाएं 19 नवंबर से शुरु होने की संभावना है. हालांकि इसी समय नैक की टीम का दौरा होने के चलते परीक्षा की तारीख में तब्दीली होने की संभावना जताई जा रही है.
बता दें विश्वविद्यालय ने एग्जाम साइकिल सुधारने के मकसद से आगामी 19 नवंबर से परीक्षाएं शुरू करने का फैसला लिया है. विश्वविद्यालय में दो दर्जन से ज्यादा विभागों में ढाई लाख से ज्यादा छात्र अलग-अलग समय में यह परीक्षाएं देते हैं.
कुलसचिव अनिल शर्मा ने बताया कि विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों में परीक्षाएं 19 तारीख से शुरु होगीं. वहीं यूटीडी में परीक्षाओं के लिए दिसंबर के पहले सप्ताह में टाइम टेबल आने की संभावना है. उन्होंने कहा विश्वविद्यालय प्रशासन एकेडमिक कलेंडर को फॉलो करने की पूरी कोशिश करेगा.