इंदौर। देवी आहिल्या विश्वविद्यालय ने फर्जीवाड़ा रोकने के लिए नए व्यवस्था लागू की है. बीते दिनों छात्रों को जारी की जाने वाली डिग्री के लिए एक नवाचार किया गया है. जिसमें पुराने समय से चली आ रही दो डिग्रियों की व्यवस्थाओं को खत्म करते हुए हिंदी और अंग्रेजी की एक ही डिग्री की व्यवस्था लागू की गई थी.
डिग्री के लिए ऑनलाइन आवेदन की व्यवस्था की है. वहीं डिग्री को सिक्योर बनाने के लिए और फर्जीवाड़ा रोकने के लिए विश्वविद्यालय द्वारा नई डिग्री में कई तरह के सिक्योरिटी फीचर्स भी लगाए गए हैं. विश्वविद्यालय द्वारा लागू की गई नई व्यवस्था के चलते अब तक करीब 1 हजार से अधिक डिग्रियां विश्वविद्यालय जारी कर चुकी है. वहीं देश के बाहर अन्य देशों में बैठे विश्वविद्यालय के छात्रों द्वारा डिग्री के लिए किए गए आवेदन पर 100 से अधिक डिग्रियां छात्रों को भी विदेश में भेजी जा चुकी है. वहीं आने वाले दिनों में विश्वविद्यालय द्वारा करीब 500 से अधिक डिग्रियां डिस्पैच की जानी है.
विश्वविद्यालय ने लागू की गई डिग्री की इस नई व्यवस्था के चलते छात्रों को बहुत हद तक फायदा हो रहा है. विदेश में बैठे छात्रों को आसानी से विश्वविद्यालय से डिग्री उपलब्ध हो रही है. वहीं डिग्री के लिए लागू की गई नई व्यवस्था में भी छात्रों को वेरिफिकेशन के लिए भटकना नहीं पड़ रहा है. विदेशों में मौजूद कंपनियां और छात्र सीधे ही विश्वविद्यालय की वेबसाइट के माध्यम से निर्धारित शुल्क का भुगतान कर डिग्री का सत्यापन कर सकते हैं. जिससे उन्हें किसी भी तरह की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा.