इंदौर। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. रेणु जैन के अनुसार विश्वविद्यालय में लगभग 350 करोड रुपए का बजट पेश किया गया है. बजट 76 करोड़ का घाटा दिखाया गया है.
बजट मुख्य तौर पर छात्रों की सुविधाओं और विश्वविद्यालय के विभागों की आवश्यकता के अनुरूप तैयार किया गया है. शोध पीठ केंद्र प्रशिक्षण केंद्र के लिए भी बजट में मुख्य तौर पर प्रावधान किया गया है. इस प्रशिक्षण केंद्र में छात्र विभिन्न परीक्षाओं की तैयारी कर सकेंगे. साथ ही विश्वविद्यालय द्वारा आगामी समय में एक एंबुलेंस खरीदने का प्रावधान भी बजट में किया गया है.
पिछली योजनाओं पर भी दिया जोर
कुलपति रेणु जैन ने कहा कि माना जाता है कि जो बजट घाटे वाला होता है, वह विकास का बजट होता है. पूर्व में जिन योजनाओं का क्रियान्वयन नहीं किया जा सका, उन योजनाओं का क्रियान्वयन आगामी समय में किया जा सकता है. कुलपति ने बताया कि बजट में स्टूडेंट्स की सुविधाओं का खास ध्यान रखा गया है.
बजट के बाद पचमढ़ी में एमपी कैबिनेट की बैठक, प्रदेश में विकास और आत्मनिर्भर बनाने पर होगा मंथन
दीक्षांत समारोह में 11 नए स्वर्ण पदक
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में 11 नए स्वर्ण पदक दिए जाएंगे. दानदाताओं में कुलपति डा. रेणु जैन, सांसद शंकर लालवानी, विधायक आकाश विजयवर्गीय और अतिरिक्त संचालक डा. सुरेश सिलावट सामने आए हैं. इन्होंने अपने स्वजन की याद में पदक देने की घोषणा की है. अब एमएससी, एमएड, एमए, बीए और बीकाम से जुड़े विषयों के मेधावी विद्यार्थियों को पदक दिए जाएंगे. विश्वविद्यालय प्रशासन के अनुसार, अगले दीक्षांत समारोह में इन पदकों से छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा. 23 मार्च को 2019-20 और 2020-21 सत्र का दीक्षांत समारोह आयोजित किया जाएगा. यहां 100 से ज्यादा छात्र-छात्राओं को 210 स्वर्ण और रजत पदक दिए जाएंगे. (Devi Ahilya University approved budget)