इंदौर। प्रदेश में कोरोना वायरस को लेकर एहतियात के तौर पर लॉकडाउन करने की कार्रवाई की जा रही है. इस दौरान शहर में भी लॉकडाउन का आदेश कलेक्टर लोकेश जाटव ने जारी किया है. प्रशासन द्वारा जारी किए गए लॉकडाउन के आदेश को देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की कुलपति द्वारा जनता के हित के लिए एक बड़ा कदम बताया गया है.
कलेक्टर लोकेश जाटव द्वारा शहर के लिए जारी किए गए लॉकडाउन के आदेश को देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की कुलपति रेणु जैन ने कोरोना वायरस के प्रभाव को रोकने के लिए एक बड़ा कदम बताया. बातचीत के दौरान कुलपति ने कहा कि जनता को लॉकडाउन का पालन करना चाहिए. ये जनता के लिए जनता के हित में एक आवश्यक कदम है. लोगों को अति आवश्यक स्थिति में ही घरों से बाहर निकलना चाहिए, ताकि इस संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. वर्तमान में शहर में कोरोना वायरस का कोई भी मरीज नहीं पाया गया है. लेकिन यहां लोगों की आवाजाही को देखते हुए लॉकडाउन किया जाना एक उचित निर्णय है.