इंदौर। शहर के सुपर कॉरिडोर में एक महिला की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर लाश को जप्त कर पोस्टमार्टम के लिए एमवाय हॉस्पिटल भेज दिया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. जिस अवस्था में महिला की लाश मिली है उससे हत्या की आशंका जताई जा रही है.
घटना इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र की है, जहां क्षेत्र के सुपरकॉरिडोर पर बने तालाबों में शुक्रवार को लोग गणेश विसर्जन करने पहुंचे थे. गणेश विसर्जन के दौरान जब कुछ लोगों को लाश दिखाई दी तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लाश को निकाला और पोस्टमार्टम के लिए एमवाय हॉस्पिटल पहुंचाया दिया.
महिला की लाश का एक पैर और हाथों की उंगलियां कटी हुई है. जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है.
महिला सदर बाजार थाना क्षेत्र से पिछले दिनों से लापता थी. पुलिस महिला की शिनाख्त करने के साथ ही उसके परिजनों को खोजने में जुटी हुई है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा.