ETV Bharat / state

आपदा में अवसर! महामारी के दौर में 60 हजार में बेड मुहैया करा रहे अस्पताल

महामारी के दौर में भी लालची लोग सौदा करने से बाज नहीं आ रहे है. इंदौर में एक निजी कंपनी के मैनेजर ने मरीज को भर्ती करने की एवज नें मरीज के परिजन से 60 हजार रुपए की मांग की. रुपए मांग करने का ऑडियो वायरल हो रहा है. ऑडियो में साफ तौर पर कंपनी का मैनेजर 60 हजार रुपए की डिमांड कर रहा है.

author img

By

Published : Apr 20, 2021, 1:25 PM IST

Updated : Apr 20, 2021, 1:53 PM IST

MGM Hospital
एमजीएम हॉस्पिटल

इंदौर। मेडिकल हब कहे जाने वाले इंदौर में इस समय अस्पतालों के कर्मचारियों से लेकर डॉक्टर तक मरीजों को लूटने और ठगने की सारी सीमाओं को पार कर रहे हैं. ऐसा ही एक मामला शहर के सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में उजागर हुआ है. मामले में हॉस्पिटल में कार्यरत ह्यूमन सिक्योरिटी कंपनी का मैनेजर मरीजों के परिजनों को 60 हजार में मरीज को भर्ती करने के साथ बेड उपलब्ध करा रहा था. इस मामले में से जुड़ा एक ऑडियो वायरल होने के बाद अस्पताल में जारी इस गोरखधंधे का खुलासा हुआ है. फिलहाल अस्पताल प्रशासन ने एक व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज करा कर मामला पुलिस को सौंपा है.

वायरल ऑडियो
  • बैकडोर से होती है अस्पताल में एंट्री

पुलिस की पड़ताल में पता चला है कि सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में फैसिलिटी मैनेजर गिरजा शंकर यादव ने जरूरतमंद मरीजों से संपर्क करता था, और अस्पताल के पीछे के रास्ते से मरीजों को डॉक्टरों के पास पहुंचा कर उन्हें अस्पताल में भर्ती करवा रहा था. इस मामले से जुड़े वायरल ऑडियो में संबंधित पीड़ित ने खुद को शहर के एयरपोर्ट रोड पर मरीज को भर्ती कराने के लिए अस्पताल में कार्यरत डॉक्टर पीयूष के रिश्तेदार से 60 हजार में सौदा करते हुए सुनाई दे रहा है. यह ऑडियो वायरल होने के बाद जब अस्पताल में जारी यह गोरखधंधा उजागर हुआ, तो पता चला कि आरोपी गिरजा शंकर यादव यहां पर किसी भी मरीज के भर्ती होने के बाद अस्पताल के पीछे के रास्ते से पैसे लेकर डॉक्टरों की मदद से मरीजों को भर्ती करा देते थे.

'सौदेबाजी का अड्डा' बना कुशाभाऊ ठाकरे शासकीय जिला अस्पताल

  • पहले भी हो चुका है भर्ती करने का सौदा

फिलहाल इस मामले में अस्पताल अधीक्षक डॉ. सुमित शुक्ला भी कटघरे में बताए गए हैं, हालांकि मामला उजागर होने के बाद उनका कहना है कि इस मामले में जो ऑडियो आया था उसके हिसाब से एक कर्मचारी के खिलाफ शिकायत दर्ज कर प्रकरण दर्ज कराया गया है. अस्पताल में ह्यूमन सिक्योरिटी कंपनी को हाउसकीपिंग सुरक्षा का ठेका दिया गया है. इस कंपनी के कर्मचारियों द्वारा अस्पताल में मरीजों को भर्ती कराने के नाम पर वसूली कर रहे थे. कुछ दिनों पूर्व भी ऐसा ही मामला सामने आया था. जिसमें एक मरीज से 30 हजार लेना बताया गया था. उस दौरान भी काफी हंगामा मचा था. पूरा मामला मामला दब गया था. अब फिर इस मामले में ऑडियो वायरल हुआ है, तो अस्पताल प्रबंधन और डॉक्टरों की मिलीभगत भी उजागर होती नजर आ रही है.

इंदौर। मेडिकल हब कहे जाने वाले इंदौर में इस समय अस्पतालों के कर्मचारियों से लेकर डॉक्टर तक मरीजों को लूटने और ठगने की सारी सीमाओं को पार कर रहे हैं. ऐसा ही एक मामला शहर के सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में उजागर हुआ है. मामले में हॉस्पिटल में कार्यरत ह्यूमन सिक्योरिटी कंपनी का मैनेजर मरीजों के परिजनों को 60 हजार में मरीज को भर्ती करने के साथ बेड उपलब्ध करा रहा था. इस मामले में से जुड़ा एक ऑडियो वायरल होने के बाद अस्पताल में जारी इस गोरखधंधे का खुलासा हुआ है. फिलहाल अस्पताल प्रशासन ने एक व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज करा कर मामला पुलिस को सौंपा है.

वायरल ऑडियो
  • बैकडोर से होती है अस्पताल में एंट्री

पुलिस की पड़ताल में पता चला है कि सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में फैसिलिटी मैनेजर गिरजा शंकर यादव ने जरूरतमंद मरीजों से संपर्क करता था, और अस्पताल के पीछे के रास्ते से मरीजों को डॉक्टरों के पास पहुंचा कर उन्हें अस्पताल में भर्ती करवा रहा था. इस मामले से जुड़े वायरल ऑडियो में संबंधित पीड़ित ने खुद को शहर के एयरपोर्ट रोड पर मरीज को भर्ती कराने के लिए अस्पताल में कार्यरत डॉक्टर पीयूष के रिश्तेदार से 60 हजार में सौदा करते हुए सुनाई दे रहा है. यह ऑडियो वायरल होने के बाद जब अस्पताल में जारी यह गोरखधंधा उजागर हुआ, तो पता चला कि आरोपी गिरजा शंकर यादव यहां पर किसी भी मरीज के भर्ती होने के बाद अस्पताल के पीछे के रास्ते से पैसे लेकर डॉक्टरों की मदद से मरीजों को भर्ती करा देते थे.

'सौदेबाजी का अड्डा' बना कुशाभाऊ ठाकरे शासकीय जिला अस्पताल

  • पहले भी हो चुका है भर्ती करने का सौदा

फिलहाल इस मामले में अस्पताल अधीक्षक डॉ. सुमित शुक्ला भी कटघरे में बताए गए हैं, हालांकि मामला उजागर होने के बाद उनका कहना है कि इस मामले में जो ऑडियो आया था उसके हिसाब से एक कर्मचारी के खिलाफ शिकायत दर्ज कर प्रकरण दर्ज कराया गया है. अस्पताल में ह्यूमन सिक्योरिटी कंपनी को हाउसकीपिंग सुरक्षा का ठेका दिया गया है. इस कंपनी के कर्मचारियों द्वारा अस्पताल में मरीजों को भर्ती कराने के नाम पर वसूली कर रहे थे. कुछ दिनों पूर्व भी ऐसा ही मामला सामने आया था. जिसमें एक मरीज से 30 हजार लेना बताया गया था. उस दौरान भी काफी हंगामा मचा था. पूरा मामला मामला दब गया था. अब फिर इस मामले में ऑडियो वायरल हुआ है, तो अस्पताल प्रबंधन और डॉक्टरों की मिलीभगत भी उजागर होती नजर आ रही है.

Last Updated : Apr 20, 2021, 1:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.