इंदौर। शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में लगातार आत्महत्याओं के मामले सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में राउ थाना क्षेत्र से एक मामला सामने आया है. यहां एक मूकबधिर छात्रा ने पढ़ाई के तनाव के कारण सुसाइड कर लिया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.
शहर में एक छात्रा ने उस कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, जिस चार दीवारी में वह अपने सपनों को साकार करने के लिए दिन-रात पढ़ाई करती थी. जब परिजनों ने अपनी बेटी को फंदे पर लटका देखा, तो तुरंत पुलिस को जानकारी दी. पुलिस ने मौके से शव को उतराकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. साथ ही पूरे मामले की काफी बारीकी से जांच शुरू कर दी है.
मूकबधिर पढ़ने में थी तेज
जानकारी के मुताबिक मृतिका मूकबधिर थी. वो पढ़ाई को लेकर तनाव में चल रही थी. लॉकडाउन के बाद से ही मृतिका की पढ़ाई का कोर्स काफी पीछे हो गया था, जिससे वह परीक्षा की तैयारी नहीं सकी. उसके परीक्षा की तारीख भी काफी पास आ गई थी. पढ़ाई नहीं होने के कारण वो तनाव मे थी. परेशानी में उसने परीक्षा की तैयारी करने के लिए 15 घंटे तक पढ़ाई करनी शुरू की. इसी तनाव में उसने आत्महत्या कर ली है. पुलिस को कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है.
IIT था सपना
जानकारी के मुताबिक मृतिका का सपना IIT था. इसलिए वो काफी लगन से पढ़ाई करती थी. लेकिन पढ़ाई के तनाव के चलते उसने आत्महत्या कर ली.