इंदौर। शहर के आजाद नगर थाना क्षेत्र में एक मेडिकल कॉलेज के छात्र का शव डेली कॉलेज के पीछे मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है. वही मामले पर मर्ग कायम कर जांच कर रही है.
शिनाख्त में पाया गया कि शव एमजीएम कॉलेज के फाइनल ईयर में पढ़ने वाले भूरालाल वास्केल का है. परिजनों का आरोप है कि मृतक के शरीर पर कई चोट के निशान हैं. परिजनों ने मृतक की हत्या किए जाने की बात कही है. फिलहाल पुलिस मृतक छात्र के नजदीकी छात्रों से पूछताछ करके जानकारी जुटा रही है.