इंदौर। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय द्वारा बीते दिनों डीईटी(डॉक्टर एंट्रेंस टेस्ट) की परीक्षा आयोजित की थी. परीक्षा अलग-अलग विषयों के परीक्षार्थियों के लिए सामूहिक रूप से आयोजित की गई थी. जिसमें करीब 3 हजार के लगभग छात्र शामिल हुए थे. परीक्षा के बाद अब तक विश्वविद्यालय ने रिजल्ट जारी नहीं किया है.
बता दें कि विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित की गई परीक्षा को लेकर अलग अलग तरह की शिकायतें कमेटी को प्राप्त हुई थी. जिसको लेकर विश्वविद्यालय द्वारा निराकरण के बाद परिणाम जारी करने की बात कही थी. डीईटी के दौरान इकोनॉमिक्स और रिसर्च माइथोलॉजी के प्रश्न पत्र में सिलेबस से बाहर के प्रश्न पूछे जाने की भी शिकायत सामने आई थी. शिकायतों के निराकरण के बाद भी अब तक रिजल्ट जारी नहीं किया गया है. कुलपति का कहना है कि जल्द ही जांच कमेटी की रिपोर्ट के बाद रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा.
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की कुलपति रेणु जैन का कहना है कि परीक्षा को लेकर जो शिकायतें सामने आई थी. उनका निराकरण कर दिया गया है, जल्द ही जांच कमेटी की रिपोर्ट मिलने के बाद परिणाम जारी कर दिया जाएगा. शिकायतों की संख्या ज्यादा होने के चलते अब तक रिजल्ट जारी नहीं किया गया है. वहीं लगभग सभी शिकायतों का निराकरण कर दिया गया है. जिसके चलते परिणाम जल्द ही घोषित कर दिया जाएगा.