इंदौर। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय प्रदेश का एकमात्र ए प्लस ग्रेड विश्वविद्यालय है. विश्वविद्यालय में छात्रों की सुविधा के लिए लगातार नए कदम उठाए जाते रहे हैं. एक बार फिर देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के कुलपति द्वारा यहां के कर्मचारियों और छात्रों की सुविधा के लिए कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए नई व्यवस्था लागू की है.
बुधवार और शनिवार यूटीडी परिसर में रहेंगी कुलपति
कुलपति डॉक्टर रेणु जैन विश्वविद्यालय के प्रशासनिक संकुल के साथ-साथ अब विश्वविद्यालय के शैक्षणिक विभाग में भी सप्ताह में 2 दिन कर्मचारियों और छात्रों के बीच रहेंगी. कुलपति रेणु जैन के अनुसार सप्ताह में 2 दिन बुधवार और शनिवार वह विश्वविद्यालय के शैक्षणिक विभाग यूटीडी परिसर में कार्यालय में मौजूद रहेंगी ताकि छात्र और कर्मचारी आसानी से उनसे मुलाकात कर सके और अपनी परेशानियों से अवगत करा सके.
डीएवीवी की कुलपति रेणू जैन निकली कोराेना पॉजिटिव, इंदौर में रिकॉर्ड 451 नए मामले
छात्रों को होगा फायदा
कुलपति रेणु जैन विश्वविद्यालय के तक्षशिला परिसर में ईएमआरसी भवन में बने कार्यालय में सप्ताह में 2 दिन तक मौजूद रहेंगी. जिससे कि कर्मचारियों और छात्रों को प्रशासनिक संकुल तक पहुंचने की जद्दोजहद नहीं करनी पड़ेगी. साथ ही कोरोना महामारी के दौरान किसी भी तरह की समस्याओं का सामना छात्रों को ना करना पड़े. इसी को ध्यान में रखते हुए यह व्यवस्था लागू की गई है.
विश्वविद्यालय के तक्षशिला परिसर में करीब 12 हजार से अधिक छात्र अध्यापन कार्य करते हैं. साथ ही विभिन्न विभागों में करीब 800 से अधिक कर्मचारी यहां पर काम करते हैं. ऐसे में किसी भी तरह की समस्याओं के तत्काल हल के लिए यह व्यवस्था लागू की जा रही है.