इंदौर। मूल्यांकन केंद्र का वीडियो बनाकर वायरल करने के मामले में देवी आहिल्या विश्वविद्यालय ने केंद्र के रिव्यु प्रभारी और ओएसडी को नोटिस जारी किया है, साथ ही जांच कर वीडियो बनाने वाले छात्रों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश भी दिए गए हैं.
पिछले दिनों विश्वविद्यालय के परिणामों को लेकर गड़बड़ी सामने आई थी, जिस पर अन्य जिलों से छात्र विश्वविद्यालय पहुंचकर हंगामा किए थे. जिसके बाद विश्वविद्यालय रिव्यू के लिए 20-20 छात्रों को मूल्यांकन केंद्र में बुला रहा था, जिसमें खंडवा से आए छात्रों ने मूल्यांकन केंद्र में हंगामा कर केंद्र का वीडियो बना लिया था, जिसे वायरल कर दिया था.
परीक्षा नियंत्रक डॉ अशेष तिवारी का कहना है कि रिव्यु प्रभारी और ओएसडी का जवाब मिल चुका है, उनके बयानों और मूल्यांकन केंद्र पर लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हंगामा करने और वीडियो बनाने वाले छात्रों की जानकारी जुटाई जा रही है, जानकारी मिलने के बाद छात्रों पर कार्रवाई की जाएगी.