इंदौर। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के कई कर्मचारियों की निर्वाचन कार्य में ड्यूटी लगाई गई है. प्रबंधन ने आयोग से मांग की थी कि सभी कर्मचारियों की ड्यूटी नहीं लगाई जाए, क्योंकि कॉलेज में एग्जाम हैं. लेकिन प्रशासन ने उनकी मांग को दरकिनार कर दिया, इसलिए प्रबंधन इसका विरोध कर रहा है.
कुलपति नरेंद्र धाकड़ ने बताया कि यूनिवर्सिटी के सभी विभागों में एग्जाम हैं. ऐसे में सभी विभागाध्यक्ष और कर्मचारियों की ड्यूटी चुनाव में लगाना कई परेशानियां खड़ी कर देगा. उन्होंने बताया कि गर्मी बढ़ती जा रही है, जिससे छात्रों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. बढ़ती गर्मी से पानी की किल्लत भी हो रही है. ऐसे में हॉस्टल में रहने वाले छात्रों को पानी भी नहीं मिल पाता है.
उन्होंने कहा कि ऐसे हालातों में जरूरी है कि परीक्षा लेकर जल्द हॉस्टल खाली करा दिए जाएं, इसलिए वो प्रशासन का विरोध कर रहे हैं.