इंदौर। डीएवीवी ने राज्यपाल के सामने प्रेजेंटेशन दी थी, जिसे देखने के बाद विशेषज्ञों ने यूनिवर्सिटि को ए प्लस ग्रेड के लिए अप्लाई करने की सलाह दी है. वहीं कुलपति ने बताया कि चुनाव में लगी ड्यूटी के कारण विश्वविद्यालय नैक (राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद) की टीम के दौरे की तैयारी करने में पिछड़ रहा है.
डीएवीवी में नैक की टीम का दौरा होना है, जिसके लिए विश्वविद्यालय प्रबंधन कई दिनों से तैयारियों में लगा हुआ है, लेकिन लोकसभा चुनाव का असर विश्वविद्यालय की तैयारियों पर भी सीधा दिखाई दे रहा है. कुलपति नरेंद्र धाकड़ का कहना है कि चुनाव को लेकर चुनौतियां जरूर सामने आई हैं, लेकिन फिर भी विश्वविद्यालय नैक की टीम के दौरे से पहले अपनी तैयारियां पूरी कर लेगा.
बता दें कि डीएवीवी के पास ए ग्रेड यूनिवर्सिटी का दर्जा है. नैक की टीम विश्वविद्यालय में आकर व्यवस्थाओं की जांच करती है और उसके बाद विश्वविद्यालय को ग्रेड देती है. विश्वविद्यालय की ग्रेड के आधार पर ही विश्वविद्यालय को ग्रांट मंजूर की जाती है.