इंदौर। कोरोना महामारी के चलते लगाए गए लॉकडाउन के बाद दी जाने वाली रियायतों के चलते अब देवी अहिल्या विश्वविद्यालय का काम पटरी पर आने की उम्मीद है. विश्वविद्यालय द्वारा 1 जुलाई से यूजी के अंतिम वर्ष की बची हुई परीक्षाएं कराए जाने की तैयारी की जा रही है. राज्य शासन की गाइडलाइन के तहत ये परीक्षाएं आयोजित कराई जाएंगी. छात्रों के सीटिंग अरेंजमेंट में शोसल डिस्टेंसिंग का पालन करना जरूरी होगा. इसकी वजह से अधिक परीक्षा केंद्र बनाए जा सकते हैं. विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित की जाने वाली इस परीक्षा में करीब 55 हजार छात्र शामिल होंगे.
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षा में यूजी थर्ड ईयर की बीकॉम, बीए, बीएससी की शेष बची हुई परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी, जिसमें करीब 44 हजार छात्र शामिल होंगे. इसके साथ ही पीजी चौथे सेमेस्टर की परीक्षा का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें करीब 11 हजार छात्र शामिल होंगे. परीक्षा नियंत्रक के अनुसार जल्द ही परीक्षाओं को लेकर टाइम टेबल जारी कर दिया जाएगा. परीक्षा केंद्रों को लेकर भी सूची जारी की जाएगी. वर्तमान में राज्य शासन के निर्देशों के बाद परीक्षा केंद्रों पर विशेष एहतियात बरता जाएगा, ताकि संक्रमण की स्थिति ना बने. परीक्षा केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ सैनिटाइजर की भी विशेष व्यवस्था की जाएगी.