इंदौर। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय प्रदेश का एकमात्र A+ ग्रेड विश्वविद्यालय है. A+ ग्रेड मिलने के बाद विश्वविद्यालय लगातार परीक्षा परिणामों को बेहतर बनाने के लिए और समय पर आयोजित कराने के लिए प्रयास कर रहा है. इसी के चलते विश्वविद्यालय एक नई कार्ययोजना भी तैयार कर रहा है.
बीते दिनों परीक्षा परिणामों में हो रही देरी के चलते विश्वविद्यालय में कई बार हंगामे की स्थिति बन गई थी. जिसके चलते विश्वविद्यालय अब रिजल्ट जल्द जारी करने के लिए मूल्यांकन सेंटर पर शिक्षकों में वृद्धि करने की तैयारी कर रहा है. वहीं विश्वविद्यालय से संबद्धता रखने वाले महाविद्यालयों से विषय विशेषज्ञों की सूची मांगी गई है. ताकि आने वाले दिनों में संबंधित शिक्षकों को मूल्यांकन के लिए उत्तर पुस्तिकाएं दी जा सके और रिजल्ट जल्द तैयार किया जा सके.
विश्वविद्यालय ने महाविद्यालय से जो सूची मांगी है, उसी के आधार पर आगे की योजना तैयार की जाएगी. वहीं विश्वविद्यालय पूरे मामले में एक अन्य तैयारी भी कर रहा है. जिसके तहत अगर कोई शिक्षक आकस्मिक मूल्यांकन कार्य करने से मना करता है तो उनके नाम राज्य भवन कार्रवाई के लिए भेजे जाएंगे.