इंदौर। कोरोना महामारी के बाद राज्य शासन द्वारा उच्च शिक्षा के क्षेत्र में ओपन बुक और असाइनमेंट के आधार पर परीक्षाओं को आयोजित कराने के लिए निर्देश जारी किए गए हैं. जिसके बाद देवी अहिल्या विश्वविद्यालय द्वारा विभिन्न परीक्षा आयोजित कराई गई थी. हालांकि शेष परीक्षाओं को लेकर राज्य शासन ने कोई स्थिति स्पष्ट नहीं की है. वहीं बीते दिनों परीक्षाओं को लेकर विभिन्न दिशा निर्देश जारी किए गए हैं.
परीक्षा नियंत्रक डॉ अशेष तिवारी के अनुसार राज्य शासन द्वारा परीक्षाओं को लेकर निर्णय लिया गया है. जिसके तहत कुछ परीक्षाएं पेन पेपर मोड पर आयोजित की जाएंगी. वहीं कुछ परीक्षाएं ओपन बुक के आधार पर ही आयोजित की होगी.
बता दें कि पेन पेपर मोड और परीक्षाओं को लेकर विश्वविद्यालय तैयारी कर रहा है. शासन के निर्देशों के अनुसार ही परीक्षाओं का आयोजन कराया जाएगा. वहीं परीक्षा परिणाम गाइड लाइन के अनुसार पीजी के फर्स्ट और थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी. इन परीक्षाओं के परिणाम इंटरनल मार्क्स के आधार पर जारी किए जाएंगे.
साथ ही प्रोफेशनल कोर्स के फर्स्ट, थर्ड और फिफ्थ सेमेस्टर की परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी, इनके परीक्षा परिणाम इंटरनल मार्क्स के आधार पर जारी किए जाएंगे. इंटरनल मार्क्स कॉलेज द्वारा विश्वविद्यालय को उपलब्ध कराया जाएगा.
सेकंड और फोर्थ सेमेस्टर की होगी पेपर पेन मोड पर परीक्षाएं
परीक्षा नियंत्रक डॉ अशेष तिवारी के अनुसार दूसरे, चौथे और छठे सेमेस्टर के साथ-साथ वार्षिक परीक्षाओं को पेन पेपर मोड के आधार पर आयोजित कराया जाएगा. यह परीक्षाएं अप्रैल और मई माह में आयोजित होगी, जिसके लिए विश्वविद्यालय द्वारा तैयारियां की जा रही हैं.
साथ ही उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा सभी परीक्षाओं को लेकर सभी विभागों के साथ बैठक में चर्चा की गई. बैठक में परीक्षा विभाग गोपनीय शाखा और सभी विभागों के प्रभारी मौजूद रहे. वहीं बैठक के दौरान यह भी तय किया गया कि राज्य शासन की गाइडलाइन के अनुसार परीक्षा का आयोजन कराकर जल्द ही सभी परीक्षा का परीक्षा परिणाम जारी किया जाएगा, ताकि आगामी समय के प्रवेश प्रक्रिया और परीक्षा भी समय पर पूरी की जा सके.
इंटरनल मार्क्स को लेकर आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं के परिणाम 31 मार्च तक जारी करने की तैयारी की गई है. वहीं वार्षिक परीक्षा अप्रैल और मई माह में आयोजित करा कर उनके परीक्षा परिणाम 30 जून तक जारी करने के लिए तैयारी की जा रही है.