इंदौर। इंदौर में बीते कुछ दिनों से लगातार सास- बहू के बीच विवाद के ग्राफ में बढ़ोतरी हो रही है. महिला पुलिस भी लगातार ऐसे मामलों में बारीकी से जांच पड़ताल करते हुए पीड़िता की शिकायत पर संबंधित लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज करती है. इसी कड़ी में महिला पुलिस ने बहू की शिकायत पर सास के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.
पति छह माह से लापता : पीड़िता का कहना है कि उसका पति 6 महीने से लापता है. सास बाहर से लोगों को बुलवा कर उसे प्रताड़ित करती है. इसी के साथ पीड़िता ने अपनी सास पूनम के खिलाफ प्रकरण दर्ज करवाते हुए बताया कि उसका पति किशोर खत्री 6 महीने से लापता है. वह किशोर की तीसरी पत्नी है. उसने अपनी सास पर आरोप लगाया कि वह आए दिन लोगों से परेशान करवाती है. घर से निकालने की कोशिश करती है.
निवेश के नाम पर अर्द्ध सैनिक बल के जवान से तीन लाख रुपए ठगे
पति की तलाश जारी : पीड़िता का यह भी कहना है कि सास ने किशोर की दो अन्य पत्नियों को भी इसी तरह से प्रताड़ित कर घर से भगा दिया है. एक बार फिर वह मुझे प्रताड़ित कर घर से भगा देना चाहती है. इसी के चलते वह बाहर के लोगों को घर में बुलाती है और फिर प्रताड़ित करवाती है. पुलिस ने महिला के पति को पुग्वालियर सहित अन्य जगहों पर तलाशा भी गया है लेकिन अभी तक महिला का पति पुलिस को नहीं मिला है. (dowry harassment case on mother-in-law)