इंदौर। शहर में कोरोना वायरस के लगातार बढ़ रहे मरीजों की संख्या के चलते प्रदेश के चर्चित ट्रैफिक पुलिसकर्मी रणजीत भी परेशान हो गए हैं. रणजीत अपनी ड्यूटी के दौरान डांस करते हुए ट्रैफिक संभालते हैं. इसके कारण उन्हें पूरे देश भर में पहचान मिली है. अब खाली सड़क होने के कारण परेशान रणजीत ने शहर के हालात जल्द सुधरने के लिए लोगों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील की है. ईटीवी भारत से बातचीत में रणजीत ने कहा कि वे चाहते हैं कि एक बार फिर से शहर पहले जैसा हो और वो एक बार फिर अपने उसी चौराहे पर डांस करते हुए ट्रैफिक संभालें.
डांसिंग कॉप रणजीत सिंह इंदौर शहर के हाई कोर्ट चौराहे स्थित ट्रैफिक सिग्नल पर रोजाना अपनी ड्यूटी देते हैं. इस दौरान चौराहे पर कई लोगों की भीड़ रणजीत को अपने मोबाइल में कैद करने के लिए और उनके साथ सेल्फी लेने के लिए खड़ी रहती है. उन्होंने बताया कि वे खाली सड़क पर कभी डांस नहीं करते हैं, क्योंकि डांस करते हुए उन्हें ट्रैफिक सिग्नल संभालने की आदत है. शहर में लॉकडाउन के चलते सड़कों पर सिग्नल बंद पड़े हैं. ऐसे में अब रणजीत के पैर भी ट्रैफिक संभालने के लिए आतुर हो रहे हैं.
कई फिल्म स्टार कर चुके हैं रणजीत के साथ डांस
कई बड़े फिल्मस्टार जब अपनी फिल्म का प्रमोशन करने के लिए शहर में पहुंचते हैं तो वे ट्रेफिक अवेयरनेस को लेकर रणजीत के साथ सड़कों पर डांस करते हैं. रणजीत सोशल मीडिया पर तो हीरो हैं ही साथ ही देश में उन्हें डांसिंग कॉप के नाम से जाना जाता है. देश के कई सीरियल्स में रणजीत बतौर गेस्ट शामिल भी हो चुके हैं.
हाइकोर्ट चौराहे की पहचान हैं रणजीत
इंदौर शहर के हाई कोर्ट चौराहे को रणजीत के नाम से भी जाना जाता है, जहां रणजीत सुबह 10 बजे से यातायात व्यवस्था को संभालते हैं. लॉकडाउन के दौरान रणजीत अपने घर से खाना बना कर लाते हैं और राह में मिलने वाले जरूरतमंदों को खिलाते भी हैं. रणजीत रोज की तरह ही चौराहे पर पहुंचकर अपनी ड्यूटी करते हैं.
बता दें कि कुछ कामों में छूट मिलने के बाद इंदौर शहर में ट्रैफिक को धीरे-धीरे खोला जा रहा है. ट्रैफिक तो दिखाई दे रहा है, लेकिन फिलहाल सभी सिग्नल्स को बंद करके रखा गया है. रणजीत ने सोशल मीडिया पर भी लोगों से लॉकडाउन का पालन करके कोरोना को हराने की अपील भी की है, जो वायरल भी हो रही है.