इंदौर। बाणगंगा थाना क्षेत्र के शीतल नगर में एक बार फिर बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया. बदमाशों ने देर रात घर के बाहर खड़ी चार से पांच बाइकों को आग के हवाले कर दिया और मौके से फरार हो गए. जिससे इलाके के लोग दहशत में आ गए. पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
फरियादी युवक ने बताया कि उसने रात के करीब ढाई बजे अपनी बाइक को देखा तो उसकी बाइक धू-धूकर जल रही थी. काफी कोशिशों के बाद आग पर काबू पाया गया. युवक ने बताया कि इलाके में इस प्रकार की घटनाएं होती रहती हैं.