Prem Rashifal 04 February 2023: ज्योतिष शास्त्र में 12 राशियों का जिक्र किया गया है, हर राशि की लव लाइफ, करियर और स्वभाव अलग-अलग होता है और यह ग्रहों की चाल के हिसाब से बदलता रहता है. आइए ज्योतिषाचार्य शिव मल्होत्रा से जानते हैं आज का दिन किन राशि के जातकों के लिए प्यार से भरा रहेगा और किन की लव लाइफ रोमांटिक रहेगी. पढ़िए आज का प्रेम राशिफल.
मेष राशि: आज आप आज फ्रेंड्स, लव-पार्टनर और रिश्तेदारों के साथ मिलकर कुछ मामलों पर विचार विमर्श करेंगे. आज लव-लाइफ को नए सिरे से योजनाबद्ध करके आप उसे एक नया स्वरूप देंगे. दोपहर के बाद कार्यभार अधिक होने के कारण आपको थकान हो सकती है. इस दौरान आपको नकारात्मक विचार रखने से बचना होगा.
वृषभ राशि: अपने स्वीटहार्ट के साथ समय अच्छा गुजरेगा. आगे किसी लंबी यात्रा की योजना आज बना सकते हैं. दूर के रिश्तेदारों या दोस्तों से शुभ समाचार मिलेंगे. विदेश में रहने वाले फ्रेंड्स, लव पार्टनर और रिश्तेदारों के अच्छे समाचार मिलेंगे. आज नए काम की प्रेरणा मिलेगी. स्वास्थ्य मध्यम रहेगा. घर-परिवार में अच्छा वातावरण बना रहेगा.
मिथुन राशि: आपको स्वभाव की उग्रता पर अंकुश रखना चाहिए. गलत विचार रखने से नुकसान हो सकता है. आज फ्रेंड्स, लव-पार्टनर और रिश्तेदारों के साथ मतभेद होने से आप खिन्नता का अनुभव करेंगे. आप धार्मिक प्रवृत्तियों से शांति प्राप्त कर सकेंगे. व्यवसाय के लिए दिन सामान्य है. किसी बड़े निवेश से आपको बचना चाहिए.
कर्क राशि: लव-लाइफ में रोमांस बरकरार रहेगा. मन आज किसी खास व्यक्ति की तरफ आकर्षित होगा. मनोरंजन और मौज-शौक में आपका दिन व्यतीत होगा. इसके लिए नई वस्तुओं की खरीदी, नए परिधान, आभूषण और वाहन की खरीदारी भी कर सकेंगे. दांपत्यजीवन में खुशी छाएगी. भागीदारी भी लाभदायक साबित होगी.
सिंह राशि: आपके घर में आनंद का वातावरण रहेगा. पारिवारिक सदस्यों के साथ आपका समय आनंद और उत्साह में व्यतीत होगा. आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. आपको मान-सम्मान प्राप्त होगा. आज लव-लाइफ में खुशी का अनुभव होगा. आपको बीमारी से राहत मिलेगी. आप विरोधियों को परास्त कर सकेंगे. सीनियर्स की मदद से आप कोई काम आसानी से बना पाएंगे.
कन्या राशि: आज आपको चिंता और भय परेशान करेगा. पेट सम्बंधी तकलीफ हो सकती है. अचानक कोई बड़ा खर्च आने की आशंका बनी रहेगी. आज फ्रेंड्स, लव-पार्टनर और रिश्तेदारों के साथ मिलना होगा. आप किसी खास व्यक्ति की तरफ आकर्षण अनुभव करेंगे.
तुला राशि: आज लव-लाइफ में किसी बात को लेकर ज्यादा इमोशनल नहीं बने. आज अत्यधिक भावुकता आपके मन को कमजोर बनाएगी. प्रवास के लिए उचित समय नहीं है, इसलिए आज प्रवास का विचार बदलने की सलाह दी जाती है. सीने में दर्द का अनुभव होगा.
वृश्चिक राशि: आप काम में सफलता प्राप्त करेंगे. आर्थिक लाभ और भाग्य वृद्धि होने की संभावना है. आज फ्रेंड्स, लव-पार्टनर और रिश्तेदारों के साथ पारिवारिक मामलों पर चर्चा करेंगे और घरेलू योजनाएं बना सकेंगे. जीवनसाथी के साथ आपके संबंध मधुर रहेंगे. लव-लाइफ में संतुष्टि रहेगी. शारीरिक और मानसिक ताजगी और आनंद का अनुभव होगा. आध्यात्मिक विषय में आप रुचि लेंगे. यात्रा की भी संभावना है.
धनु राशि: लव-लाइफ में संतुष्टि का अभाव रहेगा. आज फ्रेंड्स, लव-पार्टनर और रिश्तेदारों सदस्यों के साथ कोई मतभेद हुआ हो तो आज इगो को अलग रखकर मतभेद दूर करें. मन में दुविधा रहने से कोई महत्वपूर्ण निर्णय लेने में कठिनाई हो सकती है. स्वास्थ्य की दृष्टि से समय मध्यम है. आप ध्यान रखें.
मकर राशि: अच्छा सा लंच या डिनर हो सकता है. अच्छे वस्त्र और आभूषण पहनने का अवसर प्राप्त होगा. वैवाहिक जीवन में संतोष और खुशी का अनुभव होगा. आपके लिए समय लाभ का बना रहेगा. स्वास्थ्य उत्तम रहेगा. फ्रेंड्स और स्वीटहार्ट से मिलकर आनंद का अनुभव करेंगे. पारिवारिक जीवन में आनंद छाया रहेगा. आप तन और मन से स्वस्थ रहेंगे.
कुंभ राशि: आज फ्रेंड्स, लव-पार्टनर और रिश्तेदारों के साथ मतभेद उत्पन्न होंगे. क्रोध पर नियंत्रण रखें. मानहानि हो सकती है. लाइफ-पार्टनर के साथ किसी बात पर मतभेद हो सकता है, हो सके तो ज्यादातर समय मौन रहें. शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थता का अनुभव कर पाएंगे. किसी का हित करने में स्वयं परेशानी में पड़ जाने की आशंका है.
मीन राशि: आज का दिन खरीदारी करने के लिए उत्तम है. आज आप किसी समारोह में भाग ले सकेंगे. कोई अच्छा समाचार मिल सकता है. लाइफ-पार्टनर से भी लाभ हो सकता है. आज फ्रेंड्स, लव-पार्टनर और रिश्तेदारों से मिलकर आपको खुशी होगी. किसी क्लब या टूरिस्ट प्लेस पर जाने का प्लान बन सकता है.