इंदौर। मध्य प्रदेश में लगातार साइबर फ्रॉड की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. इंदौर में भी फ्रॉड की घटनाओं का ग्राफ लगातार बढ़ता हुआ नजर आ रहा है. शिकायत होने के बाद भी शातिर बदमाश पुलिस की गिरफ्त से फरार हो जाते हैं, जिसके चलते साइबर सेल ऐसे आरोपियों को पकड़ने के लिए दूसरे राज्यों में डेरा डालकर बैठे हैं.
साइबर सेल में जनवरी से अब तक पिछले 2 महीनों में कुल 200 के लगभग शिकायती आवेदन जांच में आए हैं, जिसमें से अब तक पांच आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कर इन्हें गिरफ्तार कर अपराधों का खुलासा किया गया है. पिछले दो महीनों में ज्यादातर शिकायत सोशल साइट की आई हैं, जहां शातिर बदमाश बैंक खातों की जानकारी लेते हैं और फिर शातिर तरीकों से बैंक खाते में से रुपए निकाल लेते हैं.
ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए राज्य साइबर सेल कई तरह के जागरूकता अभियान भी चला रहा है, लेकिन उसके बाद भी लगातार आरोपियों द्वारा इस तरह की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. वहीं दूसरे नंबर पर फेसबुक के माध्यम से महिलाओं को निशाना बनाया जा रहा है, जिसमें वह सोशल मीडिया के माध्यम से महिलाओं से दोस्ती करते हैं और अपनी बातों में उलझाकर उनका शारीरिक शोषण करते हैं. यह आरोपी दूसरे राज्यों में बैठकर ऐसी वारदातों को अंजाम देते हैं, जिन्हें पकड़ने के लिए राज्य साइबर सेल दूसरे राज्यों में डेरा डाले हैं, ताकि बदमाशों को पकड़ा जा सके.