इंदौर। इंदौर में चल रहे भारत-बांग्लादेश के बीच पहले टेस्ट मैच को लेकर दर्शकों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. मौजूदा स्कोर के अनुसार दूसरे दिन टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ बड़ा स्कोर खड़ा करने की ओर अग्रसर है. मैच शुरू होने से पहले होलकर स्टेडियम के पास भारी संख्या में क्रिकेट प्रेमी पहुंचे. उनका मानना है कि ये मुकाबला भारत एकतरफा जीतेगा.
बीते दिन सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा 12 गेंद पर 6 रन बनाने के बाद आउट हो गए थे, जिससे दर्शकों में काफी निराशा देखी गई थी, लेकिन आज क्रिकेट फैंस को उम्मीद है कि टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी. इससे पहले पहले गुरुवार को मैच के दौरान उम्मीद की जा रही थी कि भारतीय टीम के खिलाफ बांग्लादेश टॉस जीतने के बाद बैटिंग लेते हुए बड़ा स्कोर खड़ा करेगी, लेकिन बांग्लादेश की टीम धीरे-धीरे करके 150 रनों पर सिमट गई.
फिलहाल पहले टेस्ट के दूसरे दिन टीम इंडिया ने तीन विकेट खोकर 188 रन बना लिए हैं. सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल 91 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं, जबकि उनका साथ दे रहे अजिंक्य रहाणे धीमी पारी खेलते हुए 35 रन पर नाबाद बने हुए हैं.