इंदौर। लॉकडाउन का पुलिस सख्ती से पालन करवा रही है. लेकिन अपराधी लगातार घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. जिसके चलते अब पुलिस अपराधों पर लगाम लगाने और अपराधियों को पकड़ने के लिए पेट्रोलिंग करेगी, जिससे घटनाओं को रोका जा सके.
प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर को क्राइम का गढ़ कहा जाता है. हालांकि पिछले कुछ दिनों से कोरोना महामारी के चलते लगे लॉकडाउन से क्राइम कम हुआ था. वहीं कोरोना के चलते मिली बेल से कुछ अपराधी वारदात को अंजामा देने में लगे हैं. ऐसे में पुलिस की चुनोती और बढ़ गयी है. पुलिस लॉकडाउन का पालन कराने में व्यस्त है और अपराधी आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने में जुटे हैं.
वहीं बढ़ते अपराधों को लेकर डीआईजी हरिनारायण चारी मिश्र ने इंदौर पुलिस की बैठक ली. जिसमें डीआईजी ने कहा कि पुलिस की चुनौती बढ़ गयी है. लॉकडाउन के साथ-साथ अपराधियों की भी निगरानी करनी है. जिसके चलते पुलिस अब अपराधियों के मोबाइल नंबर से हिसाब से लोकेशन ट्रेस करेगी. पुलिस ऐसे अपराधियों पर नजर रखेगी, जिन पर तीन से ज्यादा मामले दर्ज हैं. शहर में लगातार हो रहे अपराधों के चलते इंदौर पुलिस ने यह योजना बनाई है.