इंदौर: इंदौर के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में बदमाशों ने कैफे संचालित करने के लिए तकरीबन हजारों रुपए की मांग की. जब बदमाशों की बातों का विरोध किया तो उन पर चाकू से हमला कर युवक फरार हो गया है. फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस ने कुछ आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी की है तो वहीं पुलिस काफी बारीकी से जांच पड़ताल करने में भी जुटी हुई है.
कैफे चलाने के लिए मांगे पैसे, युवक पर चाकू से हमला: मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में पिछले दिनों चोइथराम मंडी के नजदीक तीन युवक कैफे बंद कर अपने घर जा रहे थे. तभी तीन बदमाश आए और उन्हें धमकाने लगे और कहने लगे कि कैफे चलाना है तो 5000 रुपये देने होंगे. इसी बात को लेकर विवाद हुआ और तीनों बदमाशों ने बाइक सवार तीन युवकों के साथ मारपीट की. वहीं एक को चाकू से हमला कर घायल कर दिया. इस पूरे मामले में राजेंद्र नगर पुलिस ने तीन बदमाशों को पकड़ा है. फिलहाल पूरे ही मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
जर्मनी से आई युवती से लूटपाट: इंदौर के विभिन्न क्षेत्रों में लगातार लूटपाट की घटनाएं सामने आ रही है. इसी कड़ी में भवरकुआ थाना क्षेत्र में जर्मनी से इंदौर में योग सीखने आई विदेशी युवती के साथ लूट की घटना सामने आई है. इस पूरे मामले में पुलिस ने चोरी का केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की है. जल्द ही सीसीटीवी के आधार पर आरोपी को पकड़ने की बात कही जा रही है. बताया जा रहा है कि जर्मनी की रहने वाली युवती इंदौर के परमानंद आश्रम में रहकर योग सिख रही है. किसी काम से भवर कुआं थाना क्षेत्र से आईटीआई पार्क की ओर जा रही थी इसी दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति उसके मोबाइल को छीन लिया गया और फरार हो गया.
अपराध से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें... |
मोबाइल लूट की घटना: इंदौर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लगातार मोबाइल लूट की वारदातें सामने आ रही है. इसी कड़ी में इंदौर के संयोगितागंज थाना क्षेत्र में भी मोबाइल लूट की घटना सामने आई है.फिलहाल पुलिस ने इस पूरे मामले में आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के आधार पर कुछ आरोपियों को चिह्नित किया. उनमें से कुछ आरोपियों को गिरफ्तार भी किया. पकड़े गए आरोपियों से कुछ मोबाइल भी पुलिस ने बरामद किए तो वहीं पकड़े गए आरोपियों से लगातार पूछताछ की जा रही है.
शराब का आदी सख्स ने की सुसाइड: इंदौर में लगातार आत्महत्याओं के मामले सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में एमआइजी थाना क्षेत्र में रहने वाले एक सैलून संचालक शराब के नशे में अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जानकारी के मुताबिक,सैलून संचालक कुछ दिनों से ज्यादा शराब खोरी करने लगा था और इसी के चलते हैं उसका आए दिन उसका उसकी पत्नी से विवाद भी होता रहता था.