ETV Bharat / state

दिल्ली से इंदौर पहुंची नशे की बड़ी खेप! ट्रेन के पार्सल पर लगा था 'कांच' का लेबल, अंदर भरी थी महंगी शराब

इंदौर क्राइम ब्रांच ने दिल्ली से इंदौर में अवैध शराब की सप्लाई के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से भारी मात्रा में नकली शराब से संबंधित चोरी किया हुआ माल भी जब्त किया गया है. फिलहाल, आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है.

illegal liquor
अवैध शराब की सप्लाई
author img

By

Published : Aug 2, 2021, 12:23 PM IST

Updated : Aug 2, 2021, 12:46 PM IST

इंदौर। प्रदेश में नकली शराब के सेवन से मौत के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इस बीच क्राइम ब्रांच की टीम और अन्य जांच एजेंसियों ने भी कार्रवाई तेज कर दी है. इसी कड़ी में क्राइम ब्रांच ने आरोपियों को पकड़ उनके पास से भारी मात्रा में नकली शराब से संबंधित मशरूका (चोरी किया हुआ माल) जब्त कर हिरासत में लिया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों का दिल्ली कनेक्शन भी सामने आया है.

तीन आरोपी गिरफ्तार
दरअसल, इंदौर सहित आसपास के जिलों में नकली शराब के कारण करीब 11 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. आरोपियों पर कार्रवाई को लेकर शासन-प्रशासन पूरी तरह से बैकफुट पर नजर आ रहा है. इन मौतों के बाद अन्य जांच एजेंसियों सहित पुलिस और क्राइम ब्रांच लगातार धरपकड़ में जुटा हुआ है. इसी कड़ी में क्राइम ब्रांच द्वारा इंदौर में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है, जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया है उनका दिल्ली सहित अन्य राज्यों से भी कनेक्शन जुड़ता हुआ दिखाई दे रहा है.

स्टेशनरी की आड़ में नशे का धंधा
बता दें कि क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि कैपिटल इंडिया प्लास्टिक ट्रांसपोर्ट जोकि सागर रोड पर स्थित है. उस ट्रांसपोर्ट पर स्टेशनरी के बिल्टी चालन बनाकर अवैध रूप से शराब की तस्करी हो रही है. सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच द्वारा दबिश दी गई, जहां से जितेंद्र भोज निवासी मयूर मूसाखेड़ी आजाद नगर, चंदन कोचल भावना नगर खंडवा नाका इंदौर, गोविंद गुर्जर निवासी लाल बहादुर शास्त्री नगर अन्नपूर्णा को गिरफ्तार किया है.

पहले भी आ चुकी है अवैध शराब
टीम ने आरोपियों के पास से प्लास्टिक के पैकेट में कई तरह की अंग्रेजी शराब बरामद की है, जिसकी बिल्टी के बारे में पूछने पर उसने एक चालन लाकर दिखाया, जो उसकी स्टेशनरी का बिल निकला. शराब के लाइसेंस और परमिट के बारे में पूछने पर कुछ भी उचित दस्तावेज ट्रांसपोर्ट संचालकों द्वारा प्रस्तुत नहीं किए गए. पूछताछ में खुलासा हुआ है कि यह पैकेट दीपेश बाधवानी के नाम से पहले भी आता था.


देश के अलग हिस्सों से इंदौर में सप्लाई
इंदौर देश का नया अवैध नशों का हब बनता जा रहा है. इंदौर पुलिस भी लगातार अलग-अलग अवैध नशों के तस्करों को गिरफ्तार कर रही है. इसी कड़ी में पिछले दिनों इंदौर क्राइम ब्रांच ने हैदराबाद के आरोपी को गिरफ्तार किया था, जो एमडी ड्रग्स की तस्करी इंदौर सहित आसपास के जिलों में करता था. वहीं, इस पूरे मामले में आज जिस तरह से शराब तस्करी के मामले में पुलिस ने आरोपीयों को गिरफ्तार किया है, उसकी जांच पड़ताल में यह बात सामने आई है कि दिल्ली से अवैध शराब को इंदौर में मंगवाया गया था.

इंदौर के अलग-अलग हिस्सों में नशे सप्लाई
दिल्ली से आई अवैध शराब इंदौर के अलग-अलग हिस्सों में सप्लाई करने की योजना थी. फिलहाल, इस पूरे मामले में पुलिस आने वाले दिनों में कई और आरोपियों को भी गिरफ्तार कर सकती है, लेकिन जिस तरह से इंदौर में अलग-अलग देश के शहरों से अवैध नशा जिसमें एमडी ड्रग्स, शराब, ब्राउन शुगर और अन्य तरह के नशीले पदार्थ शामिल हैं, उनकी जमकर तस्करी की जा रही है.

जहरीली शराब कांड: मामले में फरार चल रहे युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत,परिजनों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल

अवैध तरीके से नशे की सप्लाई
बता दें कि, इंदौर में सबसे अधिक नशा साउथ के विभिन्न प्रदेशों के साथ ही दिल्ली, मुंबई, हरियाणा, चंडीगढ़ की ओर से आता है, लेकिन जब पुलिस इस पूरे मामले का लिंक निकालती है तो इसमें दुबई से लेकर पाकिस्तान तक का लिंक निकलकर आता है. पूर्व में भी पुलिस ने ऐसे कई कुख्यात आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके लिंक कई बड़े गिरोह से भी जुड़े हुए थे.

आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज
फिलहाल इंदौर क्राइम ब्रांच ने जिस तरह से अवैध शराब पकड़ी है. वह ट्रेन के जरिए दिल्ली से इंदौर तक पहुंची थी. जब संबंधित व्यक्ति ने पार्सल इंदौर के लिए पहुंचाया, तो उसमें कांच का सामान लिखवाया और उसी के चलते शराब अवैध तरीके से इंदौर तक आ गई. फिलहाल, इस पूरे मामले में क्राइम ब्रांच द्वारा तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है. साथ ही आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है.

इंदौर। प्रदेश में नकली शराब के सेवन से मौत के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इस बीच क्राइम ब्रांच की टीम और अन्य जांच एजेंसियों ने भी कार्रवाई तेज कर दी है. इसी कड़ी में क्राइम ब्रांच ने आरोपियों को पकड़ उनके पास से भारी मात्रा में नकली शराब से संबंधित मशरूका (चोरी किया हुआ माल) जब्त कर हिरासत में लिया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों का दिल्ली कनेक्शन भी सामने आया है.

तीन आरोपी गिरफ्तार
दरअसल, इंदौर सहित आसपास के जिलों में नकली शराब के कारण करीब 11 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. आरोपियों पर कार्रवाई को लेकर शासन-प्रशासन पूरी तरह से बैकफुट पर नजर आ रहा है. इन मौतों के बाद अन्य जांच एजेंसियों सहित पुलिस और क्राइम ब्रांच लगातार धरपकड़ में जुटा हुआ है. इसी कड़ी में क्राइम ब्रांच द्वारा इंदौर में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है, जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया है उनका दिल्ली सहित अन्य राज्यों से भी कनेक्शन जुड़ता हुआ दिखाई दे रहा है.

स्टेशनरी की आड़ में नशे का धंधा
बता दें कि क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि कैपिटल इंडिया प्लास्टिक ट्रांसपोर्ट जोकि सागर रोड पर स्थित है. उस ट्रांसपोर्ट पर स्टेशनरी के बिल्टी चालन बनाकर अवैध रूप से शराब की तस्करी हो रही है. सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच द्वारा दबिश दी गई, जहां से जितेंद्र भोज निवासी मयूर मूसाखेड़ी आजाद नगर, चंदन कोचल भावना नगर खंडवा नाका इंदौर, गोविंद गुर्जर निवासी लाल बहादुर शास्त्री नगर अन्नपूर्णा को गिरफ्तार किया है.

पहले भी आ चुकी है अवैध शराब
टीम ने आरोपियों के पास से प्लास्टिक के पैकेट में कई तरह की अंग्रेजी शराब बरामद की है, जिसकी बिल्टी के बारे में पूछने पर उसने एक चालन लाकर दिखाया, जो उसकी स्टेशनरी का बिल निकला. शराब के लाइसेंस और परमिट के बारे में पूछने पर कुछ भी उचित दस्तावेज ट्रांसपोर्ट संचालकों द्वारा प्रस्तुत नहीं किए गए. पूछताछ में खुलासा हुआ है कि यह पैकेट दीपेश बाधवानी के नाम से पहले भी आता था.


देश के अलग हिस्सों से इंदौर में सप्लाई
इंदौर देश का नया अवैध नशों का हब बनता जा रहा है. इंदौर पुलिस भी लगातार अलग-अलग अवैध नशों के तस्करों को गिरफ्तार कर रही है. इसी कड़ी में पिछले दिनों इंदौर क्राइम ब्रांच ने हैदराबाद के आरोपी को गिरफ्तार किया था, जो एमडी ड्रग्स की तस्करी इंदौर सहित आसपास के जिलों में करता था. वहीं, इस पूरे मामले में आज जिस तरह से शराब तस्करी के मामले में पुलिस ने आरोपीयों को गिरफ्तार किया है, उसकी जांच पड़ताल में यह बात सामने आई है कि दिल्ली से अवैध शराब को इंदौर में मंगवाया गया था.

इंदौर के अलग-अलग हिस्सों में नशे सप्लाई
दिल्ली से आई अवैध शराब इंदौर के अलग-अलग हिस्सों में सप्लाई करने की योजना थी. फिलहाल, इस पूरे मामले में पुलिस आने वाले दिनों में कई और आरोपियों को भी गिरफ्तार कर सकती है, लेकिन जिस तरह से इंदौर में अलग-अलग देश के शहरों से अवैध नशा जिसमें एमडी ड्रग्स, शराब, ब्राउन शुगर और अन्य तरह के नशीले पदार्थ शामिल हैं, उनकी जमकर तस्करी की जा रही है.

जहरीली शराब कांड: मामले में फरार चल रहे युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत,परिजनों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल

अवैध तरीके से नशे की सप्लाई
बता दें कि, इंदौर में सबसे अधिक नशा साउथ के विभिन्न प्रदेशों के साथ ही दिल्ली, मुंबई, हरियाणा, चंडीगढ़ की ओर से आता है, लेकिन जब पुलिस इस पूरे मामले का लिंक निकालती है तो इसमें दुबई से लेकर पाकिस्तान तक का लिंक निकलकर आता है. पूर्व में भी पुलिस ने ऐसे कई कुख्यात आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके लिंक कई बड़े गिरोह से भी जुड़े हुए थे.

आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज
फिलहाल इंदौर क्राइम ब्रांच ने जिस तरह से अवैध शराब पकड़ी है. वह ट्रेन के जरिए दिल्ली से इंदौर तक पहुंची थी. जब संबंधित व्यक्ति ने पार्सल इंदौर के लिए पहुंचाया, तो उसमें कांच का सामान लिखवाया और उसी के चलते शराब अवैध तरीके से इंदौर तक आ गई. फिलहाल, इस पूरे मामले में क्राइम ब्रांच द्वारा तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है. साथ ही आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है.

Last Updated : Aug 2, 2021, 12:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.