इंदौर। क्राइम ब्रांच की कार्रवाई में एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. क्राइम ब्रांच ने जमीन संबंधित धोखाधड़ी के एक आरोपी को पकड़ा है, जो नोटरी पर एक ही प्लॉट कई लोगों को बेच देता था. जब क्राइम ब्रांच को शिकायतकर्ताओं से इस मामले की सूचना मिली तो टीम ने आरोपी के ऊपर दस हजार का इनाम घोषित कर दिया था. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.
दरअसल, इंदौर क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि द्वारकापुरी थाना का फरार दस हजार इनामी आरोपी निरंजन नागा अपने चार पहिया वाहन से शहर से बाहर भागने की फिराक में है. जिसके बाद क्राइम ब्रांच और द्वारकापुरी पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए आरोपी को पकड़ा. जिसके बाद मुखबिर की सूचना पर क्राइम ब्रांच ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
बता दें कि आरोपी निरंजन नागा बड़जात्या फॉर्म के मालिक के साथ नौकरी करता था. आरोपी ने पहले फरियादी को श्रद्धा-सबुरी NX कॉलोनी में नोटरी पर बेचा था. उसके बाद जमीनों के दाम बढ़ जाने के बाद दोबारा उसी प्लॉट की धोखाधड़ी करते हुए धमकाकर उस प्लॉट पर कब्जा कर लिया, जिसकी शिकायत फरियादी ने जनसुनवाई में की थी. इसके बाद द्वारकापुरी थाने में आरोपी पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया. और तब से ही आरोपी फरार था. फिलहाल क्राइम ब्रांच आरोपी से पूछताछ कर रही है.