इंदौर। कोरोना महामारी के दौरान पुलिस अलग-अलग तरीके से लोगों की मदद कर रही हैं. इसी कड़ी में इंदौर पुलिस ने एक ऑटो चालक संस्था के साथ मिलकर ऑक्सीजन वाले ऑटो की शुरुआत की हैं. इसका उपयोग कोरोना संक्रमित रोगियों को विभिन्न अस्पतालों में पहुंचाने के लिए किया जा रहा हैं.
कोरोना काल में मिसाल बनी श्री हरी संस्था
कोरोना काल के दौरान श्री हरी संस्था एक मिसाल बन चुकी हैं. संस्था के द्वारा मिनी एंबुलेंस बनाई गई हैं, जिसे मोबाइल एंबुलेंस नाम दिया गया हैं. फिलहाल संस्था ने चार ऑटो रिक्शा में ऑक्सीजन सिलेंडर लगाने की तैयारी पूरी कर ली हैं. अब 40 तक पहुंचने की बात भी कही जा रही हैं. एडिशनल एसपी प्रशांत चौबे ने भी संस्था के सदस्यों की तारीफ की हैं. वहीं जो भी ऑटो चालक इन मिनी एम्बुलेंस को चला रहे हैं, उन्हें पीपीई किट सहित ऑक्सीजन मास्क दिए गए हैं.
कोरोना इफेक्ट: इंदौर जू और भोपाल वन विहार में विशेष सतर्कता
संस्था ने की पहल
ऑक्सीजन और रेमडेसिविर सहित ऐसे तमाम उपकरणों की जमकर कालाबाजारी की जा रही हैं. वहीं एक संस्था ऐसी भी हैं, जो सीनियर सिटीजन और कोविड पेशेंट्स को फ्री में सर्विस दे रही हैं. संस्था में दो ऑटो रिक्शा ऐसे भी हैं, जिसमें ऑक्सीजन सिलेंडर लगा हुआ हैं. बकायदा ऑटो चालक को सिलेंडर ऑपरेट करने की ट्रेनिंग भी दी गई हैं.
ड्राइवर अब्दुल कयूम अंसारी का कहना है कि वह अभी तक 4 से 5 मरीज को छोड़ चुके हैं, जिनकी हालत गंभीर थी. संस्था के सदस्यों का मानना हैं कि अभी मदद करने का समय हैं, लोग परेशान हो रहे हैं. यह मौका हमें मिला हैं. हम मदद भी कर रहे हैं. हमारे पास 50 ऐसे ऑटो रिक्शा हैं, जो पूरे शहर में निशुल्क अपनी सर्विस दे रहे हैं. वहीं अभी दो ऑटो को मिनी एंबुलेंस में तब्दील किया गया हैं.
एडिशनल एसपी डॉक्टर प्रशांत चौबे ने कहा कि चार मिनी एम्बुलेंस की शुरुआत की गई हैं, ताकि सीनियर सिटीजन और कोविड पेशेंट को फ्री में सर्विस मिल सकें. वहीं सुरक्षा के लिहाज से ऑटो चालकों को पीपीई किट सहित ऑक्सीजन मास्क दिए गए हैं.