इंदौर। विजय नगर थाना क्षेत्र में मामूली कार टकराने को लेकर हुए विवाद पर निगम कर्मचारी पर चाकूओं से हमला कर दिया गया. जिसकी शिकायत पीड़ित ने पुलिस से की. पुलिस द्वारा आरोपी पर कार्रवाई नहीं करने के चलते पीड़ित ने जिला न्यायालय से लगाई गुहार लगाई है. जिसके बाद जिला न्यायालय ने इंदौर के विजय नगर थाना पुलिस को कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.
पीड़ित निगम कर्मचारी के वकील कृष्ण कुमार कुनहरे ने बताया कि मामूली कार टकराने को लेकर हुए विवाद में अज्ञात आरोपी ने निगम के कर्मचारी को सीने में चाकू मार कर गंभीर रुप से घायल कर दिया. जिसकी शिकायत पीड़ित ने विजय नगर पुलिस से की.
वही पिछले दिनों मीडिया में खबर आई थी कि सागर पुलिस केबल व्यवसायी संजीव अग्रवाल को इंदौर लेकर आई है, जैसे ही पीड़ित ने खबर देखी तो उसपर हमला करने वाले अज्ञात आरोपी को उसने पहचान लिया. जिसकी जानकारी पीड़ित ने पुलिस को दी. लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. जिसके बाद पीड़ित ने जिला न्यायालय में याचिका दायर की थी. जिसके बाद जिला कोर्ट ने बंद लिफाफे में पुलिस को कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.