नई दिल्ली: आईपीएल 2025 के रिटेंशन में कोलकाता नाइट राइडर्स के फिनिशर रिंकू सिंह की बंपर लॉटरी लगी है. रिंकू जो टीम के लिए सालों-साल 55 लाख रुपए में खेलते थे, अब को टीम के हाईएस्ट रिटेंशन पेड खिलाड़ी बन गए हैं. केकेआर ने इस बार रिंकू सिंह को 13 करोड़ रुपए देकर रिटेन किया है. लेकिन रिंकू का यहां तक पहुंचने का सफर बिल्कुल भी आसान नहीं रहा है.
KKR के हाईएस्ट रिटेन खिलाड़ी बने रिंकू
रिंकू से एक इंटरव्यू में पूछा गया था कि, आप इतने रन बनाते और केकेआर की टीम को निचले क्रम में आकर जीत दिलाते हो, तो आपको नहीं लगाता कि आपको कम पैसा मिलता है. इस पर क्रिकेटर ने कहा, मुझे इतना मिल रहा है, मेरे लिए ये बहुत है. मैंने कभी नहीं सोथा था कि मुझे 55 लाख रुपए मिलेंगे'.
Everything is p̶l̶a̶n̶n̶e̶d̶ God’s plan 💜✨ pic.twitter.com/oraFbUtK4H
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) October 31, 2024
आपको बता दें कि रिंकू सिंह उत्तर प्रदेश के जिला अलीगढ़ के रहने वाले हैं. वो बहुत ही गरीब परिवार से ताल्लुक रखते हैं. उनके पिता घर-घर गैस सिलेंडर पहुंचाने का काम करते हैं. रिंकू के भाई सफाई का काम करते हैं. उनके साथ रिंकू ने भी सफाई का काम किया है. रिंकू का परिवार पहले उन्हें क्रिकेट खेलने के लिए सपोर्ट नहीं करता था.
पिता को रिंकू ने दिया था प्यार सा गिफ्ट
इसके बाद भी रिंकू ने हार नहीं मानी और वो क्रिकेट के मैदान पर मेहनत करते रहे. उन्होंने एक मैच में शानदार प्रदर्शन किया और पुरस्कार के तौर पर बाइक जीती थी. इस बाइक को रिंकू ने अपने पिता को गिफ्ट किया. उन्होंने अपने पिता को कहा कि अब आप साइकिल से नहीं बल्कि बाइक से काम करो और सिलेंडर की डिलिवरी बाइक से करो.
इसके बाद रिंकू सिंह के पिता समेत पूरे परिवार को लगा कि वो क्रिकेट के फील्ड में बहुत कुछ कर सकते हैं. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने परिवार का साथ पाने के बाद कमाल कर दिखाया. उन्होंने आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स और घरेलू क्रिकेट में यूपी के लिए कमाल का प्रदर्शन किया. रिंकू सिंह आईपीएल 2023 में 5 गेंदों पर 5 छक्के भी लगा चुके हैं. वो इस समय इंडियन क्रिकेट टीम के भी सदस्य हैं.
Here are your retained Knights 💜
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) October 31, 2024
Next Stop: #TATAIPLAuction 💰🔨 pic.twitter.com/fvr1kwWoYn
केकेआर के द्वारा रिटेन किए गए खिलाड़ी
- सुनील नरायण - 12 करोड़
- आंद्रे रसेल - 12 करोड़
- रिंकू सिंह - 13 करोड़
- हर्षित राणा - 4 करोड़
- वरुण चक्रवर्ती - 12 करोड़
- रमनदीप सिंह - 4 करोड़