ETV Bharat / state

Indore Crime News : दंपती ने प्रेमप्रसंग में युवती की हत्या कर शव सूटकेस में भर फेंका था, चार साल बाद दोनों गिरफ्तार

इंदौर के खुडैल थाना क्षेत्र में 4 साल पहले सूटकेस में युवती की लाश मिलने के मामले में इंदौर क्राइम ब्रांच ने आरोपियों को मुंबई से गिरफ्तार कर लिया है. पति-पत्नी ने युवती की हत्या कर शव फेंका था. मामला प्रेम प्रसंग का है. (Couple killed girl in a love affair) (Threw body in suitcase) (After four years couple were arrested)

Couple killed girl in a love affair
दंपती ने प्रेमप्रसंग में युवती की हत्या
author img

By

Published : Jul 21, 2022, 4:21 PM IST

इंदौर। खुड़ैल थाना क्षेत्र में 4 साल पहले हुए एक अंधे कत्ल का पर्दाफाश करने में क्राइम ब्रांच को सफलता मिल गई है. क्राइम ब्रांच की टीम ने मुंबई से आरोपी दंपती को को गिरफ्तार कर लिया है. पूरी वारदात एक शादीशुदा व्यक्ति द्वारा युवती से प्रेमप्रसंग को लेकर की गई थी. जब शादीशुदा के लिए युवती गले की हड्डी बनने लगी तो उसे रास्ते से हटाने के लिए उस व्यक्ति ने पत्नी की मदद से खौफनाक हत्या की.

मुंबई से पकड़े आरोपी : वारदात को अंजाम देते हुए लाश को शूटकेस के माध्यम से ठिकाने लगा दिया. डीएसपी अजय वाजपेयी के मुताबिक सुनील और उसकी पत्नी को मुंबई से इंदौर क्राइम ब्रांच ने पकड़ा है. दोनों ने 2018 में सपना निवासी बाणगंगा की लाश खुड़ैल थाना क्षेत्र में सूटकेस में भरकर कुएं में फेंकी थी. दरअसल, सुनील ने शादीशुदा होने के बावजूद सपना से दोस्ती की और दोनों एक- दूसरे से छिपकर मिलने लगे.

Indore crime News : हत्या के आरोपियों के तार जुड़े उज्जैन की दुर्लभ कश्यप गैंग से, सोशल मीडिया से लगातार धमकी

पति-पत्नी ने मिलकर की हत्या : दोनों के बीच शादी के वादे भी होने लगे. बाद में सपना शादी की बात करने लगी तो सुनील अपनी पत्नी को छोड़ने के लिए तैयार नहीं हुआ. सुनील और उसके पति ने मिलकर सपना को रास्ते से हटाने के लिए पहले उसकी इंदौर में हत्या की और फिर शव के टुकड़े कर उसे सूटकेस में भरकर योजनाबद्ध तरीके से एक कुएं में फेंका और फिर इन्दौर से फरार हो गए. लेकिन पुलिस लगातार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी.

इंदौर। खुड़ैल थाना क्षेत्र में 4 साल पहले हुए एक अंधे कत्ल का पर्दाफाश करने में क्राइम ब्रांच को सफलता मिल गई है. क्राइम ब्रांच की टीम ने मुंबई से आरोपी दंपती को को गिरफ्तार कर लिया है. पूरी वारदात एक शादीशुदा व्यक्ति द्वारा युवती से प्रेमप्रसंग को लेकर की गई थी. जब शादीशुदा के लिए युवती गले की हड्डी बनने लगी तो उसे रास्ते से हटाने के लिए उस व्यक्ति ने पत्नी की मदद से खौफनाक हत्या की.

मुंबई से पकड़े आरोपी : वारदात को अंजाम देते हुए लाश को शूटकेस के माध्यम से ठिकाने लगा दिया. डीएसपी अजय वाजपेयी के मुताबिक सुनील और उसकी पत्नी को मुंबई से इंदौर क्राइम ब्रांच ने पकड़ा है. दोनों ने 2018 में सपना निवासी बाणगंगा की लाश खुड़ैल थाना क्षेत्र में सूटकेस में भरकर कुएं में फेंकी थी. दरअसल, सुनील ने शादीशुदा होने के बावजूद सपना से दोस्ती की और दोनों एक- दूसरे से छिपकर मिलने लगे.

Indore crime News : हत्या के आरोपियों के तार जुड़े उज्जैन की दुर्लभ कश्यप गैंग से, सोशल मीडिया से लगातार धमकी

पति-पत्नी ने मिलकर की हत्या : दोनों के बीच शादी के वादे भी होने लगे. बाद में सपना शादी की बात करने लगी तो सुनील अपनी पत्नी को छोड़ने के लिए तैयार नहीं हुआ. सुनील और उसके पति ने मिलकर सपना को रास्ते से हटाने के लिए पहले उसकी इंदौर में हत्या की और फिर शव के टुकड़े कर उसे सूटकेस में भरकर योजनाबद्ध तरीके से एक कुएं में फेंका और फिर इन्दौर से फरार हो गए. लेकिन पुलिस लगातार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.