इंदौर। खुड़ैल थाना क्षेत्र में 4 साल पहले हुए एक अंधे कत्ल का पर्दाफाश करने में क्राइम ब्रांच को सफलता मिल गई है. क्राइम ब्रांच की टीम ने मुंबई से आरोपी दंपती को को गिरफ्तार कर लिया है. पूरी वारदात एक शादीशुदा व्यक्ति द्वारा युवती से प्रेमप्रसंग को लेकर की गई थी. जब शादीशुदा के लिए युवती गले की हड्डी बनने लगी तो उसे रास्ते से हटाने के लिए उस व्यक्ति ने पत्नी की मदद से खौफनाक हत्या की.
मुंबई से पकड़े आरोपी : वारदात को अंजाम देते हुए लाश को शूटकेस के माध्यम से ठिकाने लगा दिया. डीएसपी अजय वाजपेयी के मुताबिक सुनील और उसकी पत्नी को मुंबई से इंदौर क्राइम ब्रांच ने पकड़ा है. दोनों ने 2018 में सपना निवासी बाणगंगा की लाश खुड़ैल थाना क्षेत्र में सूटकेस में भरकर कुएं में फेंकी थी. दरअसल, सुनील ने शादीशुदा होने के बावजूद सपना से दोस्ती की और दोनों एक- दूसरे से छिपकर मिलने लगे.
पति-पत्नी ने मिलकर की हत्या : दोनों के बीच शादी के वादे भी होने लगे. बाद में सपना शादी की बात करने लगी तो सुनील अपनी पत्नी को छोड़ने के लिए तैयार नहीं हुआ. सुनील और उसके पति ने मिलकर सपना को रास्ते से हटाने के लिए पहले उसकी इंदौर में हत्या की और फिर शव के टुकड़े कर उसे सूटकेस में भरकर योजनाबद्ध तरीके से एक कुएं में फेंका और फिर इन्दौर से फरार हो गए. लेकिन पुलिस लगातार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी.