इंदौर। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में बदमाश अलग-अलग तरह से लोगों को ब्लैकमेल कर रहे हैं. इस क्रम में जूनी थाना क्षेत्र भी एक मामला सामने आया है, जहां एक बैंक मैनेजर को एक दंपत्ति ने निशाना बनाया और 20 लाख रुपए ऐंठ लिए. बैंक मैनेजर की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
फरियादी निखिल माथुर जूनी इंदौर थाना क्षेत्र के ग्रीन वैशाली नगर में रहते हैं. उन्होंने शिकायत की कि उनकी नौकरानी और उसके पति ने उन्हें ब्लैकमेल कर उनसे 12 लाख रुपए की ठगी की है. शिकायत के आधार पर पुलिस ने दोनों पति-पत्नी आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
बताया जा रहा है कि नौकरानी मालती वर्मा और उसका पति किशन वर्मा ने मैनेजर निखिल को झूठे दुष्कर्म केस में फंसाने के नाम पर ब्लैकमेल किया और लाखों रुपए ऐंठ लिए. और पैसों के लिए दोनों लगातार दबाव बना रहे थे, जिससे परेशान होकर बैंक मैनेजर ने स्थानीय पुलिस से इसकी शिकायत की है. शिकायत को गंभीरता से लेते हुए मामला दर्ज कर आरोपियों की पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें- होशंगाबाद: निर्माणाधीन कमिश्नर कार्यालय की मिट्टी की ढेर में दबा मिला शव, मचा हड़कंप
इंदौर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में इस तरह के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. वहीं पुलिस इस तरह के मामलों पर किस तरह से अंकुश लगाएगी ये देखने लायक रहेगा.