इंदौर। स्वच्छता में तीन बार अव्वल आने वाले इंदौर में स्वच्छता की थीम पर कई आयोजन किए जा रहे हैं. इसी के तहत शुक्रवार से तीन दिवसीय रेडीमेड गारमेंट एक्सपो की शुरुआत की जाएगी. यह एक्सपो गांधीजी की 150वीं जयंती को समर्पित किया जा रहा है. जिसमें स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाएगा. यह आयोजन देश का सबसे बड़ा एक्सपो होगा.
दरअसल इंदौर के कपड़ा निर्माताओं के लिए तीन दिवसीय रेडिमेड गारमेंट्स एक्सपो होगा. जिसमें कपड़ा निर्माताओं के 232 स्टॉल लगाए जाएंगे. आम जनता के साथ ही यह एक्सपो व्यापारियों के लिए खास तौर पर आयोजित किया जाएगा. जिसमें देश के अलग-अलग राज्यों के व्यापारी इंदौर में बेहतर व्यापार की संभावनाओं को तलाशेंगे.
इस एक्सपो में स्वच्छता अभियान को लेकर विशेष ध्यान रखा गया है. यह पूरा आयोजन जीरो वेस्ट की थीम पर किया जा रहा है. एक्सपो में चित्रों के माध्यम से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को उनकी 150वीं जयंती वर्ष के तौर पर श्रद्धांजलि भी दी जाएगी. इस एक्सपो में स्वदेशी कपड़ों को विशेष तौर पर प्रदर्शित किया जा रहा है. एक्सपो से इंदौर के रेडीमेड व्यापार को एक नई पहचान मिलने की भी उम्मीद जताई गई है.