इंदौर। सोमवार को पंढरीनाथ थाना क्षेत्र के कांग्रेस पार्षद अयाज बेग और उनके समर्थकों ने जमकर हंगामा किया. देर रात क्षेत्र में रहने वाले एक युवक के घर पर पार्षद और उनके समर्थकों ने जमकर उत्पात मचाया.
जानकारी के अनुसार बम्बई बाजार के पास पार्षद अयाज बेग ने क्षेत्र में रहने वाले एक युवक के घर पर हमला कर दिया. इस दौरान पार्षद के समर्थकों ने जमकर उत्पात मचाया और युवक के घर के बाहर तोड़फोड़ भी की है.
वहीं हंगामा करने वालों के पास हथियार भी थे. ये घटना वहां के किसी युवक ने कैमरे में कैद कर ली, लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद भी अभी तक कोई करवाई नहीं हुई है.