इंदौर। प्रशासन लगातार अवैध निर्माणों पर लगातार कार्रवाई कर रही है, आज निगम की टीम ने पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर ड्रग माफिया और देह व्यापार में संलिप्त रहने वाले बदमाशों के अवैध निर्माण को गिरा दिया. इस कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस के जवान तैनात रहे.
- सागर जैन उर्फ सैंडो के घर पर निगम की कार्रवाई
इंदौर में नगर निगम की टीम सबसे पहले देह व्यापार कराने वाले आरोपी सागर जैन उर्फ सैंडो के घर पहुंची और गुलाब बाग कॉलोनी स्थित मकान पर नगर निगम ने कार्रवाई करते हुए अवैध निर्माण को ढहाया, आरोपी सागर जैन उर्फ सेंडो बांग्लादेशी युवतियों से देह व्यापार कराने के मामले में जेल में बंद है, देह व्यापार के खुलासे के बाद ही पुलिस को इंदौर शहर में ड्रग व्यापार की जानकारी मिली थी और आरोपी की निशानदेही पर ही पुलिस ने ड्रग वाली आंटी पर शिकंजा कसा था.
- कुख्यात बदमाश सूरज जाट के अवैध मकान पर कार्रवाई
नगर निगम की टीम ने लसूड़िया थाना इलाके के एक और गुंडे के मकान पर कार्रवाई की, बदमाश सूरज जाट के अवैध मकान को नगर निगम ढहाया, सूरज पर लसूड़िया थाने सहित विभिन्न थानों में कई अपराध दर्ज हैं, फिलहाल सूरज जाट जेल में बंद है, इंदौर में जाट गैंग के चर्चाओं में आने के बाद सूरज जाट का नाम प्रचलित हुआ था आरोपी ने गैंग बनाकर शहर में अपना खौफ बनाने की तैयारी की थी.
- कार्रवाई के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल रही तैनात
पूरी कार्रवाई में नगर निगम के 100 से अधिक कर्मचारियों सहित 60 से अधिक पुलिस के जवान मौजूद थे, कुछ दिनों पहले इंदौर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ड्रग माफियाओं पर भी कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए थे, जिसके बाद एक बार फिर प्रशासन ने आरोपियों के अवैध निर्माणों पर बुलडोजर चलाना शुरू किया है.