इंदौर । शहर के हर घर में 24 घंटे वाटर सप्लाई करने के लिए नगर निगम ने अपनी योजना तैयार कर ली है. लेकिन इससे पहले शहर के उन इलाकों तक पानी पहुंचाने की तैयारी की जा रही है जहां अभी टैंकरों के माध्यम से पानी सप्लाई होता है. इसके लिए निगम अधिकारियों ने शहर में निर्मित नई टंकियों से उन इलाकों को जोड़ने का प्रयास किया है. प्रथम चरण पूरा हो जाने के बाद द्वितीय चरण में शहर के कुछ इलाकों में 24 घंटे वाटर सप्लाई करने की योजना भी निगम ने बनाई है.
पानी की समस्या से मिलेगा निजात
निगम के अंतर्गत आने वाले कई इलाकों में पानी की सप्लाई अलग-अलग तरीकों से होती है. कुछ इलाकों में बोरिंग के माध्यम से लोगों को पानी सप्लाई किया जाता है. जिसके चलते गर्मियों में इन इलाकों में पानी की समस्या भीषण रहती है. इसी को ध्यान में रखते हुए नगर निगम ने अब शहर के उन इलाकों में भी नर्मदा के माध्यम से पानी पहुंचाने की योजना बना रही है.
2 वार्डों में 24 घंटे पानी देने की योजना
नगर निगम ने शहर में कई टंकियों का निर्माण भी अमृत योजना से किया है. इन टंकियों से शहर की उन कॉलोनियों को जोड़ा जा रहा है, जहां पर अभी तक नर्मदा के पानी का सप्लाई नहीं होती थी. दरअसल इंदौर नगर निगम में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर 2 वार्डों में 24 घंटे पानी देने की योजना बनाई गई है.
नगर निगम की कोशिश
इस योजना के सफल क्रियान्वयन के बाद नगर निगम अब इस योजना को पूरे शहर में लागू करने की कोशिश कर रहा है, लेकिन निगम अधिकारियों का प्रयास है कि उससे पहले शहर के उन इलाकों तक भी रोजाना पानी देने की व्यवस्था कर दी जाए, जहां पर अभी टैंकरों और बोरिंग से 1 दिन छोड़कर पानी सप्लाई किया जाता है.