इंदौर। नगर निगम अब प्रॉपर्टी टैक्स और वॉटर टैक्स के लिए रोजाना फोन लगाएगा. इंदौर में निगमायुक्त ने राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक में प्रॉपर्टी टैक्स और वॉटर टैक्स सहित कचरा संग्रहण शुल्क जमा करवाने के लिए भी अधिकारियों का लक्ष्य निर्धारित करवाया है. इस दौरान निगमायुक्त ने रोज कम से कम 20 से अधिक लोगों को फोन लगाकर टैक्स जमा करवाने के लिए प्रेरित करने की बात भी कही है.
इंदौर नगर निगम अब रोजाना, लोगों को फोन लगाकर टैक्स जमा करवाने के लिए प्रेरित करेगा. बैठक में अग्रिम प्रॉपर्टी टैक्स और वॉटर टैक्स सहित कचरा संग्रहण शुल्क जमा कराने के लिए सभी राजस्व अधिकारियों से चर्चा की, साथ ही सभी राजस्व अधिकारियों को टार्गेट भी दिया. साथ ही निगम आयुक्त ने कहा कि प्रतिदिन कम से कम 20 लोगों को एक अधिकारी फोन लगाएं और प्रॉपर्टी टैक्स और वॉटर टैक्स सहित कचरा संग्रहण शुल्क जमा करने के लिए प्रेरित करें.
निगम ने ये भी माना कि कोरोना वायरस जैसी परिस्थिति में नागरिकों की स्थिति अच्छी नहीं है. इसलिए टैक्स जमा करने के लिए फोन लगाने पर अपनी भाषा को संयमित भी रखा जाए और किसी पर दबाव ना बनाया जाए. सिर्फ उन्हें टैक्स द्वारा शहर के विकास की बात समझाई जाए.
नगर निगम के द्वारा प्रॉपर्टी टैक्स और वॉटर टैक्स से ही शहर में कई काम किए जाते हैं. साथ ही निगम कर्मचारियों की सैलरी भी जनता से लिए जाने वाले टैक्स से ही दी जाती है. लेकिन कोरोना वायरस के चलते इस बार नगर निगम राजस्व वसूली में पिछड़ गया है.