ETV Bharat / state

इंदौर: पूर्व पार्षद के बेटे के साथ निगम कर्मचारी ने की मारपीट, वीडियो वायरल - Corporation employee beat up

नगर निगम चुनाव होने में अभी कुछ ही दिन बाकी है, लेकिन इंदौर नगर निगम के कर्मचारियों की गुंडागर्दी इंदौर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में लगातार सामने आ रही है. ताजा मामला इंदौर के चिड़ियाघर का है. जहां नगर निगम के कर्मचारी ने कांग्रेस के पूर्व पार्षद हारून मंसूरी के बेटे के साथ मारपीट कर दी. मारपीट का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Indore Police Station
इंदौर पुलिस थाना
author img

By

Published : Feb 27, 2021, 9:51 AM IST

इंदौर। इंदौर नगर निगम के कर्मचारियों की गुंडागर्दी लगातार जारी है. इसी कड़ी में एक और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें निगम कर्मचारी एक युवक को पीटता हुआ नजर आ रहा है. फिलहाल इस पूरे मामले में पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की है. वहीं पुलिस वीडियो के आधार पर जांच में जुटी हुई है.

पूर्व पार्षद के बेटे के साथ मारपीट

निगम कर्मचारी ने पूर्व पार्षद के बेटे को जड़े थप्पड़

नगर निगम चुनाव होने में अभी कुछ ही दिन बाकी है, लेकिन इंदौर नगर निगम के कर्मचारियों की गुंडागर्दी इंदौर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में लगातार सामने आ रही है. जहां पिछले दिनों बुजुर्गों के साथ की गई अमानवीय व्यवहार से पूरे देश में इंदौर नगर निगम की साख की काफी किरकिरी हुई, तो वहीं एक और मामला एक बार फिर इंदौर नगर निगम के कर्मचारी का सामने आया है. पूरी घटना इंदौर के चिड़ियाघर की बताई जा रही है. चिड़ियाघर में मौजूद निगम कर्मचारी ने एक युवक की कॉलर पकड़ लिया. युवक ने निगम कर्मचारी को कॉलर को छोड़कर ठीक से बात करने को कहा. इस बात पर निगम कर्मचारी भड़क गया और उसने युवक को थप्पड़ रसीद कर दिया. वहीं निगम कर्मचारी की यह हरकत वहां पर मौजूद एक युवक के कैमरे में कैद कर ली. इसके बाद युवक ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वहीं जब इस पूरे मामले की जानकारी युवक के परिजनों को लगी तो वह भी थाने पर पहुंचे और मामले की शिकायत पुलिस से की.



हाट पिपलिया के पूर्व पार्षद हारून मंसूरी के बेटे के साथ मारपीट

बताया जा रहा है कि जिस युवक की पिटाई की गई वह कांग्रेस के पूर्व पार्षद हारून मंसूरी का बेटा है और अपने एक मित्र के साथ इंदौर चिड़ियाघर देखने के लिए आया हुआ था. इसी दौरान टिकट को लेकर निगम कर्मचारी से उसका विवाद हो गया और विवाद के बाद निगम कर्मचारी ने उसकी पिटाई कर दी.


होटल में आधी रात अंधाधुंध फायरिंग, CCTV में कैद वारदात


सूचना मिलते ही कांग्रेस के नेता भी पहुंचे थाने

वहीं इस पूरे मामले की सूचना जैसे ही हाटपिपलिया के पूर्व पार्षद को लगी तो वह इंदौर पहुंचे, वहीं जब इस पूरे मामले की सूचना शहर के कांग्रेस नेताओं को भी लगी तो वह भी संयोगितागंज थाने पर पहुंचे और पूरे मामले की शिकायत की. फिलहाल घटना सामने आने के बाद पूरे मामले की शिकायत परिजनों ने थाने पर की है. पुलिस का कहना है कि वीडियो के आधार पर पूरे मामले की जांच की जाएगी, लेकिन मीडिया को किसी तरह की कोई जानकारी पुलिस की ओर से नहीं दी जा रही है. सिर्फ मामले में शिकायतकर्ता की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर मामले की इतिश्री कर दी गई है.

इंदौर। इंदौर नगर निगम के कर्मचारियों की गुंडागर्दी लगातार जारी है. इसी कड़ी में एक और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें निगम कर्मचारी एक युवक को पीटता हुआ नजर आ रहा है. फिलहाल इस पूरे मामले में पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की है. वहीं पुलिस वीडियो के आधार पर जांच में जुटी हुई है.

पूर्व पार्षद के बेटे के साथ मारपीट

निगम कर्मचारी ने पूर्व पार्षद के बेटे को जड़े थप्पड़

नगर निगम चुनाव होने में अभी कुछ ही दिन बाकी है, लेकिन इंदौर नगर निगम के कर्मचारियों की गुंडागर्दी इंदौर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में लगातार सामने आ रही है. जहां पिछले दिनों बुजुर्गों के साथ की गई अमानवीय व्यवहार से पूरे देश में इंदौर नगर निगम की साख की काफी किरकिरी हुई, तो वहीं एक और मामला एक बार फिर इंदौर नगर निगम के कर्मचारी का सामने आया है. पूरी घटना इंदौर के चिड़ियाघर की बताई जा रही है. चिड़ियाघर में मौजूद निगम कर्मचारी ने एक युवक की कॉलर पकड़ लिया. युवक ने निगम कर्मचारी को कॉलर को छोड़कर ठीक से बात करने को कहा. इस बात पर निगम कर्मचारी भड़क गया और उसने युवक को थप्पड़ रसीद कर दिया. वहीं निगम कर्मचारी की यह हरकत वहां पर मौजूद एक युवक के कैमरे में कैद कर ली. इसके बाद युवक ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वहीं जब इस पूरे मामले की जानकारी युवक के परिजनों को लगी तो वह भी थाने पर पहुंचे और मामले की शिकायत पुलिस से की.



हाट पिपलिया के पूर्व पार्षद हारून मंसूरी के बेटे के साथ मारपीट

बताया जा रहा है कि जिस युवक की पिटाई की गई वह कांग्रेस के पूर्व पार्षद हारून मंसूरी का बेटा है और अपने एक मित्र के साथ इंदौर चिड़ियाघर देखने के लिए आया हुआ था. इसी दौरान टिकट को लेकर निगम कर्मचारी से उसका विवाद हो गया और विवाद के बाद निगम कर्मचारी ने उसकी पिटाई कर दी.


होटल में आधी रात अंधाधुंध फायरिंग, CCTV में कैद वारदात


सूचना मिलते ही कांग्रेस के नेता भी पहुंचे थाने

वहीं इस पूरे मामले की सूचना जैसे ही हाटपिपलिया के पूर्व पार्षद को लगी तो वह इंदौर पहुंचे, वहीं जब इस पूरे मामले की सूचना शहर के कांग्रेस नेताओं को भी लगी तो वह भी संयोगितागंज थाने पर पहुंचे और पूरे मामले की शिकायत की. फिलहाल घटना सामने आने के बाद पूरे मामले की शिकायत परिजनों ने थाने पर की है. पुलिस का कहना है कि वीडियो के आधार पर पूरे मामले की जांच की जाएगी, लेकिन मीडिया को किसी तरह की कोई जानकारी पुलिस की ओर से नहीं दी जा रही है. सिर्फ मामले में शिकायतकर्ता की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर मामले की इतिश्री कर दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.