इंदौर। जिले के ग्रामीण इलाकों में कई समय से बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या सामने आ रही थीं जिसके मद्देनजर प्रशासन द्वारा शहरों के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों में भी लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराया जा रहा है. साथ ही संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं.
सीएम शिवराज का दावा! हमने कंट्रोल किया कोरोना, देशभर से आ रहे मामलों में सबसे कम योगदान एमपी का
- गांव में प्रशासन का जागरुकता अभियान
ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए और लोगों को इस संक्रमण के प्रति जागरूक करने के लिए पुलिस और प्रशासन द्वारा संयुक्त रूप से अभियान चलाया जा रहा है.जिन गांवों में कोरोना के मामले ज्यादा आ रहे हैं उन्हें प्रशासन द्वारा सील किया जा रहा है. लॉकडाउन के दौरान बेवजह बाहर घूमने वाले और लॉकडाउन का पालन नहीं करने वाले लोगों पर कार्रवाई भी की जा रही है.