इंदौर। एक तरफ कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, जिसे ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने सार्वजनिक स्थलों पर लोगों के जमा होने को लेकर एडवाइजरी जारी की है. लेकिन किसानों को ये एडवाइजरी फॉलो कर पाना मुश्किल हो रहा है. किसान गेहूं की उपज लेकर अनाज मंडी पहुंच रहे हैं और भीड़-भाड़ से रोज दो चार हो रहे हैं. जिससे उन पर संक्रमण का खतरा बना रहता है.
बताया जा रहा है कि, इस सीजन में गेहूं की बंपर पैदावार हुई है. जिसके चलते शहर की छावनी मंडी में आवक बढ़ गई है. मंडी में रोज करीब 15 हजार क्विंटल गेहूं की खरीदी की जा रही है. कोरोना वायरस के खतरे के बावजूद किसान अनाज मंडियों में फसल लेकर पहुंच रहे हैं.
हालांकि मंडी प्रशासन का दावा है कि, कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा के सभी इंतजाम किए गए हैं. वहीं किसान भी इसका ध्यान रख रहे हैं, लेकिन अभी भी ग्रामीण इलाकों से यहां पहुंचने वाले किसानों में जागरुकता की कमी है और वे बिना मास्क के मंडी पहुंच रहे हैं.