इंदौर। प्रदेश भर में कोरोना का कहर लगातार बरपा रहा है. कोरोना मरीजों के संक्रमित होने से लेकर मौतों का आंकड़ा भी रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बना रहा है. यहीं हाल इंदौर शहर का भी है. रोजाना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है.
कोरोना अपडेट
शहर में प्रतिदिन मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. अब हर दिन संक्रमितों की संख्या 1800 के पार पहुंच रही है. वहीं शनिवार देर रात जारी हुए मेडिकल बुलेटिन में कुल मरीजों की संख्या 101751 हो चुकी है. शनिवार को कुल 1826 पॉजिटिव केस मिले, जबकि सात मरीजों की मौत हो गई है. अब तक मरने वालों का आंकड़ा 1099 तक पहुंच गया है.
भीषण महामारी के दौरान स्थिति यह है कि अस्पतालों में जो लोग आईसीयू और एचडीयू बेड पर भर्ती है, उन्हें भी जरूरी दवाइयां और इंजेक्शन मिलना मुश्किल हो रहा है. लगातार बढ़ते संक्रमण के चलते अस्पतालों में स्थिति बेहाल है. अधिकांश अस्पतालों में लाख गुहार लगाने के बाद भी पीड़ितों को बेड नहीं मिल पा रहा हैं, जिसके फलस्वरूप इलाज के अभाव में मरीजों की लगातार मौत हो रही है.
फिलहाल शहर में ऑक्सीजन की मांग 100 टन से ज्यादा हो चुकी है, जबकि आपूर्ति 80 से 90 टन की ही हो पा रही है. यही वजह है कि अधिकतर निजी अस्पतालों ने मरीजों के परिजनों पर ही ऑक्सीजन की व्यवस्था करने की जिम्मेदारी सौंप दी है. अब जिला प्रशासन ने हर तहसील मे आक्सीजन प्लांट लगाने के साथ घर-घर वैक्सीन वितरण के आदेश दिए हैं. वर्तमान हालातों में श्मशान भी ओवरलोड की स्थिति में है. यहां कल सात शवों का दहन कोविड-19 प्रोटोकाल के तहत किया गया.