इंदौर। प्रदेश भर में कोरोना का कहर लगातार बरपा रहा है. कोरोना मरीजों के संक्रमित होने से लेकर मौतों का आंकड़ा भी रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बना रहा है. यहीं हाल इंदौर का भी है. रोजाना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है.
कोरोना अपडेट
शहर में 18 अप्रैल देर रात जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार, 1692 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. तमाम प्रयासों के बावजूद कोराना संक्रमण नियंत्रित नहीं हो पा रहा है. वहीं जिले में संक्रमित एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 10989 हो गई है. शुक्रवार को एक साथ सात कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई. अब तक जिले में 1047 मरीजों की मौत हो चुकी है.
शहर के कई अस्पतालों में न तो ऑक्सीजन मिल रहा है और न ही रेमडेसिविर इंजेक्शन उपलब्धता सुनिश्चित हो पाई है. इंजेक्शन सिर्फ सरकारी और निजी अस्पतालों में भर्ती मरीजों को ही अत्यावश्यक होने पर दिया जा रहा है.
अस्पतालों में उपलब्ध बेड की स्थिति पर गौर किया जाए, तो शहर के करीब 103 शासकीय और निजी अस्पतालों में लगभग सभी बेड फुल है. लिहाजा अब मरीज घर पर ही रहकर इलाज के लिए डॉक्टरों से ऑनलाइन परामर्श लेंगे. इसके लिए नंबर भी जारी किया गया है.
ऐसे में बेकाबू संक्रमण के कारण जिला प्रशासन ने कोरोना कर्फ्यू 26 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक बढ़ा दिया है. हालांकि दिन में शाम 4 बजे तक सब्जी, फल, दूध, दवाई पैथोलॉजी लैब, पेट्रोल पंप पर औद्योगिक गतिविधियों को छूट प्राप्त रहेगी.
वहीं श्मशान घाटों में ओवरलोड की स्थिति बनी हुई है. एक दिन पूर्व कोविड प्रोटोकॉल के तहत सात लोगों का अंतिम संस्कार किया गया. अब शहर में कंटेनमेंट जोन की संख्या भी करीब 35 हो चुकी है.