ETV Bharat / state

DAVV के कर्मचारी में कोरोना के लक्षण, प्रवेश प्रक्रिया और परीक्षाओं पर पड़ सकता है असर - Corona positive case in DAVV

एक बार फिर से देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है, जहां परीक्षा विभाग के एक कर्मचारी में कोरोना संक्रमित होने के लक्षण पाए गए हैं. इससे मुमकिन है कि आने वाले दिनों में प्रवेश प्रक्रिया और परीक्षा जैसे कामों पर असर पड़ सकता है.

Corona symptoms found in employee of DAVV
डीएवीवी के कर्मचारी में कोरोना के लक्षण
author img

By

Published : Jul 20, 2020, 6:12 PM IST

इंदौर। शहर में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. वहीं संक्रमण की स्थिति प्रशासनिक भवन तक भी पहुंचने लगी है, जहां देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के प्रशासनिक संकुल में बीते दिनों कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए थे. अब विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग के एक कर्मचारी में भी कोरोना संक्रमण के लक्षण पाए गए हैं, जिसके बाद प्रबंधन द्वारा उन्हें छुट्टी दे दी गई. वहीं उनकी कोरोना जांच के लिए सैम्पलिंग कराए जाने के बात कही जा रही है.

लगातार कर्मचारियों के संक्रमित होने के बाद अब देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के कई कामों पर आने वाले दिनों में असर पड़ सकता है. आने वाले दिनों में अंतिम वर्ष की परीक्षाएं आयोजित कराई जानी हैं. वहीं प्रवेश प्रक्रिया भी वर्तमान में शुरू की गई है. ऐसे में कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित होने के बाद विश्वविद्यालय के अन्य कर्मचारी और अधिकारी संक्रमण के डर से प्रभावित नजर आ रहे हैं. संक्रमण के चलते विश्वविद्यालय के प्रवेश प्रक्रिया और परीक्षा जैसे कामों पर प्रभाव पड़ सकता है.

देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की कुलपति रेणु जैन के अनुसार विश्वविद्यालय में लगातार एहतियात के तौर पर कदम उठाए जा रहे हैं. वहीं जो कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, उनका इलाज चल रहा है. इसके अलावा जिस कर्मचारी में संक्रमित होने के लक्षण सामने आए हैं, उन्हें भी घर पर रहने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही विश्वविद्यालय के हर विभाग को प्रतिदिन सैनिटाइज कराया जा रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि परीक्षा विभाग के कर्मचारी में कोरोना संबंधित लक्षण दिखने के बाद विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग में कर्मचारियों की उपस्थिति भी कम नजर आ रही है.

इंदौर। शहर में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. वहीं संक्रमण की स्थिति प्रशासनिक भवन तक भी पहुंचने लगी है, जहां देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के प्रशासनिक संकुल में बीते दिनों कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए थे. अब विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग के एक कर्मचारी में भी कोरोना संक्रमण के लक्षण पाए गए हैं, जिसके बाद प्रबंधन द्वारा उन्हें छुट्टी दे दी गई. वहीं उनकी कोरोना जांच के लिए सैम्पलिंग कराए जाने के बात कही जा रही है.

लगातार कर्मचारियों के संक्रमित होने के बाद अब देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के कई कामों पर आने वाले दिनों में असर पड़ सकता है. आने वाले दिनों में अंतिम वर्ष की परीक्षाएं आयोजित कराई जानी हैं. वहीं प्रवेश प्रक्रिया भी वर्तमान में शुरू की गई है. ऐसे में कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित होने के बाद विश्वविद्यालय के अन्य कर्मचारी और अधिकारी संक्रमण के डर से प्रभावित नजर आ रहे हैं. संक्रमण के चलते विश्वविद्यालय के प्रवेश प्रक्रिया और परीक्षा जैसे कामों पर प्रभाव पड़ सकता है.

देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की कुलपति रेणु जैन के अनुसार विश्वविद्यालय में लगातार एहतियात के तौर पर कदम उठाए जा रहे हैं. वहीं जो कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, उनका इलाज चल रहा है. इसके अलावा जिस कर्मचारी में संक्रमित होने के लक्षण सामने आए हैं, उन्हें भी घर पर रहने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही विश्वविद्यालय के हर विभाग को प्रतिदिन सैनिटाइज कराया जा रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि परीक्षा विभाग के कर्मचारी में कोरोना संबंधित लक्षण दिखने के बाद विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग में कर्मचारियों की उपस्थिति भी कम नजर आ रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.