इंदौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर लगातार कोरोना के कहर से जूझ रही है. इंदौर में हर दिन कोरोना के नए मरीज बड़ी संख्या में मिल रहे हैं, वहीं संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का निर्माण युद्धस्तर पर किया जा रहा है.
इंदौर जिला प्रशासन के मुताबिक 450 बेड की क्षमता वाला ये अत्याधुनिक हॉस्पिटल एक जून से शुरू कर दिया जाएगा, जिसे युद्ध स्तर पर तैयार किया जा रहा है. इस हॉस्पिटल के अस्तित्व में आ जाने के बाद भविष्य में सभी कोरोना संक्रमित मरीजों का सफल इलाज इस अस्पताल में हो सकेगा. कमिश्नर आकाश त्रिपाठी, कलेक्टर मनीष सिंह और बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय एमवाय अस्पताल परिसर स्थित निर्माणाधीन सुपर स्पेशलिटी सेंटर का निरीक्षण करने पहुंचे थे.
कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा कि कोविड-19 के मरीजों की संख्या को देखते हुए इस अस्पताल की सख्त जरुरत है, राज्य सरकार ने इस अस्पताल के लिये पदों की स्वीकृति प्रदान कर दी है. इस अस्पताल में एक सप्ताह के अंदर विद्युत काम पूरा हो जायेगा. इंदौर नगर निगम नर्मदा पाइप लाइन का पेयजल कनेक्शन भी एक सप्ताह में मिल जायेगा. ऑक्सीजन की पाइप लाइन डाली जा रही है. संघन चिकित्सा इकाई कक्ष का काम जारी है. ये अस्पताल लगभग 365 करोड़ रूपये की लागत से बनाया जा रहा है.